बनमनखी। संवाद सूत्र
पैक्सों में धान खरीद को लेकर निर्धारित समय अब समाप्त हो रहा है। परन्तु लगभग एक महीने पूर्व पैक्स अध्यक्ष के खिलाफ दिए गए आवेदन पर कार्रवाई नहीं हुई है। जिससे समिति के सदस्यों एवं ग्रामीणों मे नाराजगी है। मामला मझुआ प्रेमराज पैक्स का है। पैक्स प्रबंधन समिति के प्रबंधक रविन्द्र कुमार गोस्वामी ने बताया कि हरभंगा के किसान उपेन्द्र यादव एवं राकेश रोशन का धान बीसीओ एवं पैक्स अघ्यक्ष के कहने पर रघुनाथपूर स्थित राइस मिल में दिसम्बर महीने मे गिराया गया था। परन्तु अब तक उनका भुगतान नहीं किया जा सका है। इसके अलावा उनका आरोप था कि किसानों के प्रति क्विंटल धान में से दस किलोग्राम कटौती कर भुगतान करने की दोनों ने जिद्द कर रखी है। इस बावत उन्होंने एवं ग्रामीणों ने बीसीओ से लेकर जिला सहकारिता पदाधिकारी तक शिकायत की, लेकिन उनकी शिकायत पर अधिकारियों की अनसूनी बरकरार है। मामले में बीसीओ रोहित कुमार ने बताया कि किसानों को पैक्स गोदाम मे धान जमा करना है। पैक्स अध्यक्ष एवं प्रबंधक के आपसी गतिरोध के कारण वहां धान खरीद प्रभावित हुई है।