ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाराजस्व एवं भूमि सुधार को लेकर एक दिवसीय शिविर का आयोजन

राजस्व एवं भूमि सुधार को लेकर एक दिवसीय शिविर का आयोजन

अमौर-बैसा, एक संवाददाता। अमौर-बैसा, एक संवाददाता। अमौर प्रखंड कार्यालय परिसर अवस्थित सभागार भवन में मंगलवार को राजस्व एवं भूमि सुधार से संबंधित...

राजस्व एवं भूमि सुधार को लेकर एक दिवसीय शिविर का आयोजन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाWed, 01 Nov 2023 12:46 AM
ऐप पर पढ़ें

अमौर-बैसा, एक संवाददाता।
अमौर प्रखंड कार्यालय परिसर अवस्थित सभागार भवन में मंगलवार को राजस्व एवं भूमि सुधार से संबंधित मामले को लेकर एक दिवसीय शिविर का आयोजन हुआ। प्रभारी अंचलाधिकारी रईस आलम के नेतृत्व में शिविर का संचालन किया गया। सीओ ने बताया की जमीन से संबंधित त्रुटि में सुधार किया जा रहा है। इसमें आधार सिडींग का कार्य सभी के लिए अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र विभिन्न पंचायतों से जमीन संबंधित लगभग दो सौ आवेदन मिला है। सभी आवेदनों को ऑनलाइन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि बहुत से लोग जो जमीन संबंधी कार्य कराने प्रखंड में भटकना पड़ता था। इस शिविर से लोगों को कार्य निष्पादन कराने में बहुत सुविधा मिली है। इस तरह के शिविर का आयोजन पंचायतों में भी शुरू कर दिया गया है। शिविर में सभी हलका के राजस्व कर्मचारी मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े