अधिकारियों ने जनसंवाद कार्यक्रम में दी जानकारी
फोटो-रामपुर पंचायत में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी एवं अन्य। पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रामपुर पंचायत के...

पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता।
पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रामपुर पंचायत के पंचायत सरकार भवन परिसर में बीडीओ अमित आनंद, सीओ मुन्ना कुमार, बीपीआरओ प्रवीण कुमार भारती, एमओ आदित्य कुमार, सांख्यिकी पदाधिकारी श्रीकांत पासवान की उपस्थिति में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करते उपस्थित लोगों को जानकारी दी। वहीं अधिकारियों ने लोगों को सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की जानकारी दी। लोगों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया एवं सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर अपना भरणपोषण के साथ साथ आत्मनिर्भर होने के बात कही। वहीं ग्रामीणों ने भी अपनी बातें अधिकारियों के बीच रखी। कार्यक्रम में मुखिया निरंजन उरांव, पंचायत सचिव भोलानाथ, पंचायत के सभी कर्मी, महिला पर्यवेक्षिका, जीविका,आशा आदि मौजूद रहे।
