ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाजांच में अधिकारियों ने पकड़ी अनियमितता, होगी कार्रवाई

जांच में अधिकारियों ने पकड़ी अनियमितता, होगी कार्रवाई

...फोटो...1 भवानीपुर, एक संवाददाता। जिला पंचायती राज पदाधिकारी के नेतृत्व में भवानीपुर प्रखंड के श्रीपुर मिलिक पंचायत में योजनाओं की जांच बुधवार को...

जांच में अधिकारियों ने पकड़ी अनियमितता, होगी कार्रवाई
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाThu, 25 Aug 2022 12:33 AM
ऐप पर पढ़ें

भवानीपुर, एक संवाददाता।

जिला पंचायती राज पदाधिकारी के नेतृत्व में भवानीपुर प्रखंड के श्रीपुर मिलिक पंचायत में योजनाओं की जांच बुधवार को हुई। जांच के दौरान जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजकुमार ने कई अनियमितता पकड़े। उन्होंने कई योजनाओं में कार्य किये बगैर सरकारी राशि भेजे जाने को लेकर मौके पर मौजूद पंचायत सचिव मोईनुद्दीन एवं लेखापाल संतोष कुमार को कड़ी फटकार लगायी। वहीं श्रीपुर मिलिक पंचायत के बड़ी भंसार में आंगनबाड़ी केंद्र के मरम्मती में भी अनियमितता पाई जिसके बाद मौके पर मौजूद भवानीपुर बीडीओ अलोक कुमार शर्मा ने इसके अभिकर्ता पंचायत सचिव मोईनुद्दीन को सख्त लहजे में कहा की क्यों नहीं आपके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाय। जांच के लिए पहुंचे जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्रीपुर मिलिक पंचायत में चलाये गए सभी योजनाओं के अभिलेख पंजी जब्त करते हुए अपने साथ ले गए। इस दौरान जांच के लिए आये सभी अधिकारी सभी कार्यों का स्थलीय जांच किया। जांच के दौरान अधिकारियों ने पाया कि जेई के द्वारा काफी बढ़ा कर एस्टीमेट बनाने का काम किया गया है जिसके बाद अधिकारीयों ने मौके पर मौजूद जेई श्रीकांत कुमार को जमकर फटकार लगाई। जिला पंचायती राज पदाधिकारी राज कुमार ने मौके पर मौजूद सैकड़ों ग्रामीणों को आश्वस्त कराते हुए कहा की निश्चित रूप से सरकारी योजनाओ में धांधली बरतने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो की श्रीपुर मिलिक पंचायत में चलाये गए योजनाओ में धांधली बरतने का आरोप लगाते हुए उप मुखिया मनीष कुमार सिंह के द्वारा प्रखंड से लेकर सीएम तक आवेदन दिया गया था जिसके बाद जिला उप विकास आयुक्त के द्वारा एक टीम भेजकर श्रीपुर में जांच करवाने का काम किया गया। जांच के दौरान जिला पंचायती राज पदाधिकारी के साथ भवानीपुर बीडीओ अलोक कुमार शर्मा, रूपौली प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी प्रीतम कुमार, लेखापाल रवि दयाल शंकर एवं संतोष कुमार, जेई सत्यम कुमार एवं श्रीकांत कुमार आदि मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े