ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाकसबा में पोषण मेला आयोजित

कसबा में पोषण मेला आयोजित

कसबा में पोषण मेला आयोजित

कसबा में पोषण मेला आयोजित
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाSat, 14 Sep 2019 01:43 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड परिसर में समेकित बाल विकास परियोजना के तत्वाधान में राष्ट्रीय पोषण मेला का आयोजन किया गया। पोषण मेला का विधिवत उद्दघाटन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शोभा कुमारी सिन्हा, कसबा बाल विकास पदाधिकारी पल्लवी कुमारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक कुमारी अपराजिता, बीएमसी उमेश कुमार, जीविका स्वाभिमान सलाहकार कृष्ण मोहन मिश्रा, केयर प्रखंड प्रबंधक साहिल गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया। पोषण मेला का मुख्य उद्देश्य कुपोषण के कुप्रभाव के प्रति जागरूकता लाना था। इस मेला में समेकित बाल विकास परियोजना, जीविका स्वाभिमान परियोजना, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र का स्टाल भी लगाया गया। पोषण मेला में सीडीपीओ ने कहा कि इस मेला में त्योहार से व्यवहार तक के गतिविधि को शामिल करना है जिसका प्रभाव लोगों पर दिखने लगा है। मेला में खाद्य प्रदर्शनी, पोष्टिक पौधे जैसे पपीता, सहजन, जीविका स्वाभिमान परियोजना के द्वारा पौष्टिक जलेवी का प्रदर्शनी, पीपल, बरगद, नीम के पौधे की प्रदर्शनी लगाई गईञ साथ ही नुक्कड़ नाटक द्वारा कुपोषण के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान शौचालय एवं स्वच्छता अभियान पर भी फोकस किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें