ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाऑनलाईन कक्षा के बाद अब ऑनलाईन परीक्षा

ऑनलाईन कक्षा के बाद अब ऑनलाईन परीक्षा

ऑनलाईन कक्षा के बाद अब ऑनलाईन परीक्षा

ऑनलाईन कक्षा के बाद अब ऑनलाईन परीक्षा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाTue, 26 May 2020 01:12 AM
ऐप पर पढ़ें

सरस्वती विद्या मंदिर श्रीनगर रोड ,बाघमारा में विद्यालय के प्रधानाचार्य के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में विद्यालय के सभी आचार्य बंधु भगिनी के साथ बैठक में यह निर्णय किया गया कि दिनांक 25 से 28 मई तक विद्यालय में पढ़ने वाले सभी भैया बहनों का फर्स्ट पेरेडिक एसेसमेंट परीक्षा ऑनलाईन लिया जा‌येगा । प्रधानाचार्य ने उम्मीद जताई है कि कक्षा ष‌ष्ठ से दशम तक के सभी भैया बहन इस परीक्षा में भाग लेंगे । परीक्षा का अंक सभी भैया बहनों के परीक्षा परिणाम में जोड़ा जाएगा । विगत कई महीनों से लगातार विद्यालय के आचार्य बंधु भगिनी के द्वारा ऑनलाइन कक्षा ली जा रही है।इसके अलावे व्हाट्सएप, यूट्यूब आदि के द्वारा भी भैया बहनों को विषय से संबंधित पढ़ाई कराई जा रही है। इसकी जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी विमल कुमार एवं आनंद जी ने दिया।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े