ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाअब उपभोक्ता डेबिट और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कर सकेंगे बिजली बिल का भुगतान

अब उपभोक्ता डेबिट और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कर सकेंगे बिजली बिल का भुगतान

नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की ओर से ऑन द स्पॉट बिल भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। ऑन द स्पॉट बिल का भुगतान उपभोक्ता द्वारा डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकेगा। इस...

अब उपभोक्ता डेबिट और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कर सकेंगे बिजली बिल का भुगतान
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाThu, 25 Jan 2018 12:11 AM
ऐप पर पढ़ें

नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की ओर से ऑन द स्पॉट बिल भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। ऑन द स्पॉट बिल का भुगतान उपभोक्ता द्वारा डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकेगा। इस प्रणाली से डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा मिलेगा। इसकी शुरुआत पूर्णिया शहरी इलाका से लेकर गुलाबबाग क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए की जा रही है।

इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन समाहरणालय में डीएम प्रदीप कुमार झा ने किया। जानकारी हो कि इससे पूर्व से ऑन द स्पॉट बिलिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए कंपनी द्वारा ऑन द स्पॉट बिल भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। कंपनी द्वारा 26 एमपीओएस उपकरण उपलब्ध कराया गया है। एक-एक मशीन सभी मीटर रीडर के पास रहेगी। उनके द्वारा ऑन द स्पॉट बिलिंग के उपरांत एमपीओएस उपकरण के माध्यम से उपभोक्ता के क्रेडिट-डेबिट कार्ड द्वारा ऑन द स्पॉट बिल का भुगतान प्राप्त किया जा सकेगा।

ऑन लाइन भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को कंपनी द्वारा पूर्व से 1.5 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। ऑन द स्पॉट भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को एक प्रतिशत अतिरिक्त छूट यानि कुल 2.5 प्रतिशत की छूट मिलेगी। उद्घाटन के मौके पर उप विकास आयुक्त, अधीक्षण अभियंता विद्युत, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति, कार्यपालक अभियंता, विद्युत परियोजना सहित विद्युत विभाग के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें