ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियानोएडा में रक्तवीरों को मिला प्रमाण पत्र.

नोएडा में रक्तवीरों को मिला प्रमाण पत्र.

परिवार एवं कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय जैविक संस्थान नोएडा में आयोजित कार्यक्रम में युवा जागृति मंच के संस्थापक कार्तिक चौधरी और सदस्य दिलीप चौधरी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया...

नोएडा में रक्तवीरों को मिला प्रमाण पत्र.
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाThu, 12 Dec 2019 01:06 AM
ऐप पर पढ़ें

परिवार एवं कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय जैविक संस्थान नोएडा में आयोजित कार्यक्रम में युवा जागृति मंच के संस्थापक कार्तिक चौधरी और सदस्य दिलीप चौधरी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहां पर फेडरेशन ऑफ ब्लड डोनर ऑर्गेनाइजेशन इंडिया के सहयोग से रक्तदान को लेकर सात और आठ दिसंबर को दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया था।

आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की वनिता श्रीवास्तव, नाको एनबीटीसी नेशनल ऑफ बायोलॉजिकल के उपस्थित वरीय पदाधिकारियों ने विभिन्न राज्यों से आए हुए 80 ब्लड मोटिवेटर्स को स्वेच्छिक रक्तदान विषय पर प्रशिक्षण दिया। राष्ट्रीय जैविक संस्थान के निदेशक रेबा छाबड़ा एवं फेडरेशन ऑफ ब्लड डोनर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष नरेश कुमार भाटिया, सचिव अपुर्बो घोष ने संयुक्त रूप से युवा जागृति मंच प्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। कार्तिक चौधरी ने बताया कि इससे प्राप्त जानकारियां स्वैच्छिक रक्तदान के मिशन को गति प्रदान करने में बेहद असरदार साबित होंगी। अपने शहर में रक्तदाताओं को स्वैच्छिक रक्तदान के लिये प्रेरित करने में मदद मिलेगी। मंच के रक्तवीरों को रक्तदान के बारे में बहुत सारी जानकारियां दी जाएगी। आयोजन में पड़ोसी देश भुटान के प्रतिनिधि तमिलनाडु, केरल, अरुणाचल प्रदेश, गुजरात, पंजाब, वेस्ट बंगाल, ओडिशा, हरियाणा, तेलंगाना, महाराष्ट्र, बिहार, दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, आसाम, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें