मनरेगा से बनी सड़क की ईंट उखाड़ने पर नहीं हुई कारवाई, ग्रामीणों में आक्रोश
भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुर पंचायत के दुर्गापुर गांव में मनरेगा से बनी सड़क से ईट उखाड़ने के मामले में अभी तक...

भवानीपुर, एक संवाददाता।
भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुर पंचायत के दुर्गापुर गांव में मनरेगा से बनी सड़क से ईट उखाड़ने के मामले में अभी तक कारवाई नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क से ईंट उखाड़ने की शिकायत को एक महीने से उपर हो गया है और अभी तक किसी प्रकार की कारवाई दोषियों पर नहीं की गयी है। ज्ञात हो कि रघुनाथपुर पंचायत के वार्ड नंबर सात में मुख्य सड़क से ठाकुरबाड़ी तक बनी मनरेगा योजना की सड़क की ईंट जिप सदस्य पति के द्वारा उखाड़कर घर ले जाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया था। वहीं जिप सदस्य पति ने ईंट उखाड़ने की बात भी स्वीकार की थी। दुर्गापुर गांव निवासी रघुनाथपुर पंचायत के पूर्व मुखिया फुलेश्वर मंडल, पूर्व वार्ड सदस्य सुभाष मंडल, अजय कुमार, शंकर मंडल, रामबरन मंडल, वकील मंडल, मुन्ना कुमार आदि ने बताया कि जिप सदस्य पति द्वारा जबरन ईंट उखाड़ने का काम किया गया था। उनलोगों के द्वारा मना करने के बावजूद वे सभी ईट अपने घर लेकर चले गए। ग्रामीणों ने बताया कि उस वक्त जिप सदस्य पति के द्वारा सड़क पर पीसीसी ढलाई करने की बात कहकर ईंट उखाड़ा गया था। उधर, डीडीसी मनोज कुमार ने कहा कि मनरेगा योजना से बनी सड़क की ईंट उखाड़ने के मामले की जानकारी मिली है। मामले की जांच कराई जा रही है। जांचोपरांत दोषियों के विरुद्ध कानूनी कारवाई अवश्य की जाएगी।
