नये साल का तोहफा : हर खेत तक बिजली, लगेंगे 800 एग्रीकल्चर ट्रांसफार्मर
-हिन्दुस्तान खास: पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। नये साल में किसानों के लिए खुशखबरी होगी कि बिजली विभाग हर खेत तक बिजली कनेक्शन पहुंचा देगा। इसके लि

पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। नये साल में किसानों के लिए खुशखबरी होगी कि बिजली विभाग हर खेत तक बिजली कनेक्शन पहुंचा देगा। इसके लिए बिजली विभाग ताबड़तोड़ काम कर रहा है। बड़ी तेजी से खेतों में ट्रांसफार्मर भी लगाए जा रहे हैं और तार भी दौड़ाए जाने लगे हैं। इससे किसानों में काफी खुशी है। मालूम हो कि पूर्णिया के किसान अब तक डीजल पंप सेट से खेतों में सिंचाई कर रहे थे। जो काफी महंगा साबित हो रहा था। बिजली कनेक्शन मात्र 50 पैसा प्रति यूनिट की दर से लिया जा रहा है। ऐसी स्थिति में जिस खेत की सिंचाई पर कम से कम₹2000 होता है उसमें ₹200 में काम निकल जाता है। सरकार ने इस योजना को पूरी पारदर्शिता के साथ लगाने का जिम्मेवारी बिजली विभाग को दिया है। नए साल में पूरे जिले में कम से कम 800 एग्रीकल्चर ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। इसके लिए आवेदन भी लिए जा रहे हैं और किसानों को कंज्यूमर भी बनाया जा रहा है। कुछ महीने पहले विभाग ने एग्रीकल्चर कनेक्शन के लिए कैंप भी लगाया था। अब सर्कल वार आवेदन लिए जा रहे हैं। मालूम हो कि जिले में पहले से 1198 एग्रीकल्चर ट्रांसफरमर है जिसमें अधिकांश ट्रांसफार्मर में बिजली चालू कर दिया गया है। इस प्रकार जिले के दो लाख से अधिक किसानों को लाभ मिलेगा और सिंचाई की सुविधा सरल हो जाएगी।
-लगाए गए 45 हजार पोल:-
-निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए 45 हजार 971 बिजली पोल भी लगाए गए हैं। इधर एक अन्य जानकारी के अनुसार शहर में 37 नए ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। ग्रामीण इलाके में 44 ट्रांसफार्मर लगे हैं। इस प्रकार शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति सहज होती जा रही है। नए साल में इसकी संख्या और भी बढ़ाई जाएगी। अभी तक पूरे जिले में एसटी लाइन लगाए गए हैं जबकि 440 वोल्ट के आईटी के लाइन 1554 खींचे गए हैं।
-बनेंगे दो पावर ग्रिड:-
-बिजली विभाग आगामी 30 से 40 साल बाद तक किसी भी तरह की विद्युत समस्या न हो, इसके लिए दो अलग-अलग पावर ग्रिड बनवाने के लिए योजना बना रहा है जिसमें कहा गया है कि दोनों जगह के लिए जमीन चिन्हित कर लिया गया है। अगर दोनों पावर ग्रिड बन जाते हैं तो तीन चार दशक तक बिजली की पावर की कोई समस्या नहीं होगी। इससे सर्वाधिक फायदा किसानों को होगा क्योंकि अब तक किसान विद्युत जनित मोटर से महरूम थे।
-अधिकारी बोले:-
-बिजली विभाग किसानों और आम उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए बड़ी तेजी से हर स्तर पर काम किया जा रहा है।
-चंद्रशेखर कुमार, अधीक्षण अभियंता पूर्णिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।