ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियानेहरु युवा केन्द्र ने महिला कॉलेज में किया युवा संसद कार्यक्रम

नेहरु युवा केन्द्र ने महिला कॉलेज में किया युवा संसद कार्यक्रम

....फोटो पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता नेहरू युवा केन्द्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार...

नेहरु युवा केन्द्र ने महिला कॉलेज में किया युवा संसद कार्यक्रम
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाSat, 27 Feb 2021 11:53 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता

नेहरू युवा केन्द्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन महिला कॉलेज के सभागार में किया गया । कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन सदर विधायक विजय खेमका ,प्रधनाचार्य महिला कॉलेज संजय कुमार सिंह एवं श्री सत्य प्रकाश यादव ज़िला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा संयूक्त रूप से स्वामी विवेकानंद जी के तेल चित्र पर माल्यार्पण व दिप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि श्री खेमका जी ने अपने सम्बोधन में मुख्य रूप से पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए जलवायु परिवर्तन के बारे में विस्तार से बताये । श्री सत्य प्रकाश यादव ज़िला युवा अधिकारी ने कार्यक्रम के महत्ता पर जोर देते हुए आज के परिवेश में युवाओं को मुख्य धारा से जुड़ने में युवाओं का आवाहन किया । प्राचार्य संजय कुमार सिंह ने अपने भाषण में जल संरक्षण की विशेषता पर प्रकाश डाले ।समाजसेवी विजय श्रीवास्त्व ने अपने भाषण में आत्मनिर्भर भारत पर बल दिया ।श्री आदित्य रंजन ज़िला आपदा प्रबंधन सलाहकार ने आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर विस्तार से बताया । मोके पर डॉ गजाधर यादव पूर्व एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक पूर्णिया विश्वविद्यालय , डॉ जागृति कुमारी एनएसएस महिला कॉलेज ने भी अपना विचार रखें। कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं के तरफ से मो. मोअज़्ज़म ,अब्दुल करीम, कुमारी जागृति ,अन्नू कुमारी,मुन्नी कुमारी ,ने भी स्थानिय मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किये ।जबकि मंच संचालन सुप्रिया सांडिल्य ने की। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से मुरली मनोहर भारती लेखा एवं कार्यक्रम सहायक नेहरू युवा केन्द्र ,के पी यादव , नेहा कुमारी झा, राजकुमार , तास्किन ,मो. अनसर की मुख्य भूमिका रही ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें