ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाबल्लभ भाई पटेल के जीवन से सीख लेने की आवश्यकता: डॉ पारसनाथ

बल्लभ भाई पटेल के जीवन से सीख लेने की आवश्यकता: डॉ पारसनाथ

...फोटो-पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय में मंगलवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के...

बल्लभ भाई पटेल के जीवन से सीख लेने की आवश्यकता: डॉ पारसनाथ
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाWed, 01 Nov 2023 12:45 AM
ऐप पर पढ़ें

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।
भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय में मंगलवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. पंकज कुमार यादव की देखरेख में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पारस नाथ ने किया। मौके पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य डॉ पारस नाथ ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य ने हरी झंडी दिखाकर रन फॉर युनिटि का शुभारंभ किया। इसके उपरांत राष्ट्रीय एकता दिवस विषय की शपथ दिलायी गयी।

...पूर्व पीएम इन्दिरा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई :

पूर्व प्रधान मंत्री इन्दिरा गांधी की पुण्यतिथि भी मनाई गई। प्राचार्य डॉ. पारस नाथ ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जिन्हें पूरा देश आयरन लेडी (लौह महिला) के रुप में जानता है। देश की ऐसी प्रधानमंत्री जो अपने फैसलों पर अडिग रहने वाली थी इसका उदाहरण बांग्लादेश युद्ध हो या इमरजेंसी के बाद चुनाव कराने का फैसला, एक बार फैसला ले लिया तो विदेशी दबाव और चुनाव के खिलाफ कांग्रेसजनों की सलाह को उन्होंने नहीं माना। पंजाब में आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई में भी उन्होंने दृढ़ता दिखाई। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अन्य वैज्ञानिकों में डॉ. जनार्दन प्रसाद ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान की गतिविधियों के लिए महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई भी किया गया। इस अवसर पर महावद्यिालय के अन्य वैज्ञानिकों में क्रमशः डॉ. जनार्दन प्रसाद, एसपी पी सिन्हा, डॉ पंकज कुमार यादव, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. मिथिलेश कुमार, डॉ तपन गोराई, डॉ. एन के शर्मा, डा माचा उदय कुमार आदि मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें