बांग्लादेशी घुसपैठ पर लगाम लगाए केंद्र सरकार
-फोटो : 8 पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित अधिवेशन के दूसरे दिन पूर्णिया के कला भवन में केंद्रीय कार्यसम

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित अधिवेशन के दूसरे दिन पूर्णिया के कला भवन में केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य निधि बहुगुणा ने मुख्य भाषण में बात रखते हुए कहा कि जिन लोगों को राष्ट्र पुर्ननिर्माण का ध्येय अखड़ता है वह हमारे विचारधारा का दुष्प्रचार करते हैं, विमर्श के माध्यम से झूठी बातों का सच साबित करने का प्रयास किया जाता है, एक झूठ को बार बार बोलने से वह सही लगने लगता है। वामपंथी विमर्श के माध्यम से समाज को गुमराह कर रहे हैं। आज बाबा साहब के नाम पर राजनीति करने वाले के असली चरित्र को उजागर करने की ओर अभाविप द्वारा सामाजिक समरसता जैसे अभियान चलाकर जातिवाद से तोड़ने वाले समाज को राष्ट्रवाद के विचार से जोड़कर राष्ट्र की एकता और अखंडता अक्षुण्ण रखने को प्रयासरत रहती है। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता को इतिहास का अध्ययन करना पड़ेगा ताकि वह भारत के गौरवशाली इतिहास को समाज में सकारात्मक विमर्श के रूप में स्थापित कर सके एवं वामपंथी विमर्श को मुंहतोड़ जवाब देकर समाज को तोड़ने वाले से संरक्षित रख सके। अधिवेशन स्थल कला भवन से शोभा यात्रा थाना चौक, गिरिजा चौक, जिला स्कूल रोड, भट्ठा बाजार होते हुए आर एन शाह चौक के पास खुला अधिवेशन किया गया जिसमें, जिसमें बांग्लादेशी घुसपैठ, बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार, महिला सशक्तिकरण, नशामुक्ति और शराबबंदी, छात्रसंघ चुनाव, विश्वविद्यालय नियुक्ति, आधारभूत संरचना जैसे मुद्दों पर छात्र नेताओं ने अपना भाषण दिया।
भाषण में आदिल परवेज ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ के कारण भारत के आंतरिक सुरक्षा में बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है, अगर अभी हम इसको लेकर सचेत नहीं हुए तो आगामी समय में इसका दुष्परिणाम देखने को मिल सकता है हम भारत सरकार से आग्रह करते हैं कि अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ पर लगाम लगाए। भावेश झा ने कहा कि आज बांग्लादेश का विषय हम सबके सामने है हम न्यूज़ के माध्यम से देख रहे होंगे कि कैसे हिंदुओं के प्रति बरतापूर्ण रवैया वहां हो रहा है की हिंदुओं बहनों के साथ बलात्कार करके उनको मौत के घाट उतार दिया जा रहा है, उनके घर को आग के हवाले कर दे रहे है, उनको जबरन धर्म परिवर्तित करवाने पर विवश किया जा रहा है, यह सब कहीं से सही नहीं हैं। विश्वविद्यालय नियुक्ति एवं आधारभूत रचना पर रवि पांडे ने भाषण में कहा कि लम्बे समय से प्रोफेसर, लाइब्रेरियन, कर्मचारी की नियुक्ति नहीं होने के कारण आज विश्वविद्यालय में एवं महाविद्यालय में काम काज में काफी कठिनाई का सामना करना पर रहा हैं, अधिकतम विश्वविद्यालय, महाविद्यालय में आधारभूत संरचना की काफी अभाव है, ना ही उनके बैठने की व्यवस्था है और नाही लाइब्रेरी की व्यवस्था हैं। नशामुक्ति और शराबबंदी विषय में समीक्षा यदुवंशी ने कहा कि आज जहां बिहार में शराबबंदी के नाम पर वाहवाही लूटी जा रही है वहीं दूसरी तरफ शराब की होम डिलीवरी हो रही है, नशा मुक्ति के नाम पर हम बिहार वासियों को ठगा जा रहा है आज छोटे-छोटे युवा नशा और शराब के आदि हो चुके हैं, उड़ता पंजाब के बाद उड़ता बिहार भी हम सबको देखने को मिल रहा हैं, राज्य सरकार को अपने शराबबंदी की समीक्षा करके उसे पर कठोर कानूनी प्रक्रिया लेने की जरूरत है। छात्र संघ चुनाव पर उत्सव पाराशर ने भाषण में कहा कि छात्र संघ होने होने से परिसर में सकारात्मक एवं शैक्षणिक व्यवस्था बनी रहती हैं। महिला सशक्तिकरण विषय पर हर्षिता कुमारी, बेरोजगारी एवं पलायन विषय पर मनोज गुप्ता ने विचार रखा। प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा विश्वविद्यालय में छात्रा बहनों के लिए सेनेटरी पैड मशीन लगने की जरूरत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।