ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाआज नहीं लगाए जाएंगे राष्ट्रीय लोक अदालत

आज नहीं लगाए जाएंगे राष्ट्रीय लोक अदालत

पूर्णिया। कार्यालय प्रतिनिधि सिविल कोर्ट परिसर समेत अन्य अनुमंडलों में शनिवार को लगने वाली...

आज नहीं लगाए जाएंगे राष्ट्रीय लोक अदालत
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाSat, 10 Apr 2021 04:02 AM
ऐप पर पढ़ें

पूर्णिया। कार्यालय प्रतिनिधि

सिविल कोर्ट परिसर समेत अन्य अनुमंडलों में शनिवार को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को स्थगित कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना ने इस आशय का निर्देश जारी किया है। अब राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए अलग से तारीख निर्धारित की जाएगी। पिछली बार यह अदालत भी वर्चुअल मोड में हुई थी। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह सबजज दिव्यप्रकाश ने बताया कि पटना के निर्देश पर इसे स्थगित किया गया है। उन्होंने बताया कि अदालत के लिए कई दिन पूर्व से तैयारी चल रही थी। जिले के कई पक्षकारों को अदालत की कार्रवाई में भाग लेने के लिए नोटिस भी जारी किया गया था। लोक अदालत के स्थगित होने की सूचना भी जारी की गई है। उन्होंने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में मुकदमों के निपटरे का लक्ष्य रखा जाता है। इसके लिए अधिक संख्या में पक्षकार उपस्थित होते हैं। लेकिन अचानक तेजी से बढ़ रहे कारोना के कारण इसे लेकर एहितयात बरते जा रहे हैं। राज्य विधिक सेवा प्राधिकार से निर्देश मिलते ही लोक अदालत के लिए अलगी तिथि घोषित की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें