ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियापूर्णिया में दस को नेशनल लोक अदालत, तैयारी शुरू

पूर्णिया में दस को नेशनल लोक अदालत, तैयारी शुरू

पूर्णिया। कार्यालय प्रतिनिधि आगामी दस जुलाई को सिविल कोर्ट पूर्णिया में नेशनल लोक अदालत...

पूर्णिया में दस को नेशनल लोक अदालत, तैयारी शुरू
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाTue, 22 Jun 2021 05:01 AM
ऐप पर पढ़ें

पूर्णिया। कार्यालय प्रतिनिधि

आगामी दस जुलाई को सिविल कोर्ट पूर्णिया में नेशनल लोक अदालत का आयोजन होगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। जिलाजज किशोर प्रसाद स्वयं विभागीय अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं के साथ बैठकें कर रहे हैं। सोमवार को भी उन्होंने बैंक एवं बीमा कंपनी के अधिकारियों एवं वकीलों के साथ बैठक कर मुकदमों के निपटारे की दिशा में विचार-विमर्श कर कई निर्देश जारी किया। इस बार की लोक अदालत में भी अधिक से अधिक संख्या में मुकदमों के निपटारे का लक्ष्य रखा गया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव दिब्यप्रकाश ने बताया कि इस बार लोक अदालत के कामकाज वर्चुअल मोड में किए जाएंगे। लोक अदालत के माध्यम से बीमा, वैवाहिक विवाद, चेक बाउंस के मामले, मनी रिकवरी, श्रम, बिजली, टेलीफोन, लोक उपयोगी सेवा से जुड़े विवादों का सुलह के आधार पर निपटाए जाएंगे। गौरतलब हो कि इस बार फौजदारी मामलों को इससे अलग रखा गया है लेकिन अगर कोई पक्षकार इसके लिए राजी होते हैं तो उनके मामले की सुनवाई की जा सकती है। लेकिन यह मामला भी समनीय प्रकृति का हो और पक्षकारों के बीच आपसी रजामंदी होना आवश्यक है। उधर, मुकदमों के निपटारे से संबंधित न्यायालय के न्यायाधीशों को पक्षकारों के साथ प्रि-सीटिंग कर मामले के सेट्लमेंट का निर्देश जारी हुआ है ताकि मुकदमें का निपटारा कर लोक अदालत द्वारा निर्धारित तिथि को अवार्ड पारित किया जा सके। वहीं पक्षकारों को भी अलग से नोटिस की जा रही है। इस अदालत का फायदा अधिक लोगों को पहुंचाने की दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस बार की लोक अदालत में कोविड प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा जाएगा। अदालत परिसर में लोगों की आवाजाही कम हो इसपर विशेष निगरानी रखी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें