ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाप्रवासी श्रमिकों का मतदाता सूची में जोड़ा गया नाम.

प्रवासी श्रमिकों का मतदाता सूची में जोड़ा गया नाम.

प्रवासी श्रमिकों एवं आगंतुक अन्य लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए विशेष पंजीकरण शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया गया । प्रखंड मुख्यालय स्थित नागर कन्या मध्य विद्यालय के मतदान केंद्र संख्यां...

प्रवासी श्रमिकों का मतदाता सूची में जोड़ा गया नाम.
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाSat, 15 Aug 2020 03:53 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रवासी श्रमिकों एवं आगंतुक अन्य लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए विशेष पंजीकरण शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया गया । प्रखंड मुख्यालय स्थित नागर कन्या मध्य विद्यालय के मतदान केंद्र संख्यां 119 एवं 120 में बूथ लेवल अधिकारियों की मौजूदगी में कई प्रवासी श्रमिकों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया। आयोजित शिविर में प्रवासी श्रमिकों से प्रारूप 6 फार्म भड़वाने का काम करते हुए बीएलओ ने मतदाता सूची में उसका नाम जोड़ने का काम किया। शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे धमदाहा के भूमि सुधार उपसमाहर्ता मो. शाहजहां, भवानीपुर बीडीओ प्रेम कुमार ने बताया कि बाहर से आये प्रवासी श्रमिकों एवं अन्य आगंतुकों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर शिविर लगाया गया है। मौके पर बीएलओ मुकेश कुमार भारती, मुकेश साह, श्रमिक अजय कुमार, विक्रम उज्ज्वल, सहित दर्जनों लोग मौजूद थे ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें