ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियारूपौली में तीन सौ से अधिक प्रवासी मजदूरों को मिला काम.

रूपौली में तीन सौ से अधिक प्रवासी मजदूरों को मिला काम.

प्रखंड क्षेत्र के पंचायतो में मनरेगा का कार्य आरंभ हो गया है। मनरेगा के तहत जल जीवन हरियाली, सड़क निर्माण और अन्य योजना पर भी मजदूरों के द्वारा कार्य किया जा रहा है। घर लौटे प्रवासी मजदूर की संख्या...

रूपौली में तीन सौ से अधिक प्रवासी मजदूरों को मिला काम.
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाTue, 16 Jun 2020 01:53 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड क्षेत्र के पंचायतो में मनरेगा का कार्य आरंभ हो गया है। मनरेगा के तहत जल जीवन हरियाली, सड़क निर्माण और अन्य योजना पर भी मजदूरों के द्वारा कार्य किया जा रहा है। घर लौटे प्रवासी मजदूर की संख्या 5075 बताई जा रही हैं। वहीं चिन्हित 11 जगहों को छोड़ कर अन्य जगहों से पहुंचे 2996 लोगों को रजिस्ट्रेशन के बाद होम क्वारंटाइन में भेजा दिया गया था। मिली जानकारी के अनुसार विभिन्न पंचायतों में मनरेगा की 45 योजना चल रही है। मजदूरों को 194 रुपये दैनिक मजदूरी की दर से उनके खाते में भुगतान किया जा रहा है। तीन सौ से अधिक प्रवासी मजदुरों को मनरेगा के तहत काम दिया गया है। धोबगिद्धा पंचायत के वार्ड नंबर 9 में 1300 फिट की लंबाई की सड़क निर्माण में काम कर रहे प्रवासी मजदूर जगरनाथ साह, टुनटुन साह, इंदल कुमार आदि ने बताया कि प्रतिदिन अगर कार्य मिलता रहे तो घर परिवार को छोड़कर परदेस नहीं जाएंगे। प्रतिदिन कार्य नहीं मिलने के कारण परिवार के भरण-पोषण की समस्या को लेकर परदेश जाना मजबूरी है। मनरेगा पीओ धीरज कुमार ने बताया कि काम का मैपिंग कर भुगतान की प्रक्रिया ससमय करने की कोशिश की जा रही है। नरेगा सॉफ्ट का सर्वर काफी धीमा है। अतः समय लग रहा है। लेकिन हर इच्छुक व्यक्ति को काम देने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 311 पौधरोपण के वन पोषक को मानव दिवस दिया जा रहा है। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी जिस स्टेज में घर बना रहे हैं उसी तरह मानव दिवस दिया जा रहा है। 90 दिनों का मानव दिवस इन्हें दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें