ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियालॉक डाउन में चल रहा है मिशन कोई भूखा ना रहे अभियान.

लॉक डाउन में चल रहा है मिशन कोई भूखा ना रहे अभियान.

कोरोना महामारी के बचाव के लिए सरकार के द्वारा किए गए लॉक डाउन में गरीब और असहायों के सहयोग के लिए भारतीय विद्यार्थी मोर्चा और बहुजन मुक्ति पार्टी के द्वारा संयुक्त रुप से मिशन कोई भूखा ना रहे अभियान...

लॉक डाउन में चल रहा है मिशन कोई भूखा ना रहे अभियान.
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाSun, 05 Apr 2020 01:44 AM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना महामारी के बचाव के लिए सरकार के द्वारा किए गए लॉक डाउन में गरीब और असहायों के सहयोग के लिए भारतीय विद्यार्थी मोर्चा और बहुजन मुक्ति पार्टी के द्वारा संयुक्त रुप से मिशन कोई भूखा ना रहे अभियान चलाया गया। अभियान के तहत शनिवार को तीसरे दिन भी पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र के कई मुहल्लों में निस्सहाय गरीबों को बना हुआ भोजन पहुंचाया गया। इस मौके पर भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष करण राज यादव ने बताया कि मिशन कोई भूखा ना रहे अभियान के तहत हर संभव प्रयास किया जा रहा है। हर लाचार गरीबों के पास पका हुआ भोजन पहुंचाया जाए , यहज ध्यान रखा जा रहा है। यह अभियान निरंतर लॉक डाउन के समाप्त होने तक जारी रहेगा। वहीं बहुजन क्रांति मोर्चा के जिला संयोजक सह बहुजन मुक्ति पार्टी जिलाध्यक्ष अजय भारती ने कहा है कि सरकार के द्वारा अब तक किसी भी तरह की सहायता गरीबों तक नहीं पहुंचाई गई, जो हास्यास्पद है। अगर सरकार के आंकड़े को ही माना जाए तो देश में 42 प्रतिशत ऐसे लोग हैं जो प्रतिदिन कमाते हैं तब खाते हैं, ऐसे में आज लॉक डॉन के कई दिन बीत जाने के बावजूद भी शासन प्रशासन के द्वारा गरीबों को किसी भी तरह की सहायता नहीं किए जाना एक बड़ा सवाल है। वहीं बहुजन मुक्ति पार्टी के लोकसभा प्रभारी दिनेश यादव ने पूर्णिया के तमाम समाजसेवियों से अपील किया कि इस संकट की घड़ी में सभी गरीबों के मदद के लिए आगे आएं ताकि इस लॉक डाउन के स्थिति में कोई गरीब भुखमरी का शिकार न हो। वही भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया छात्रसंघ चुनाव संयुक्त सचिव पद उम्मीदवार सह पूर्णिया विश्वविद्यालय अध्यक्ष विशाल कुमार यादव ने कहा कि शासन और प्रशासन से इन गरीब परिवारों के लिए यथाशीघ्र जीवन यापन के लिए सहायता की मांग संगठन करती है। इस अभियान को भारतीय युवा मोर्चा के संयोजक अरमान खान, मोहम्मद इम्तियाज, मोहम्मद शकील, मोहम्मद अकबर हसन, दिनेश दास और आलोक कुमार साह एक साथ मिलकर आगे बढ़ा रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें