ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाचित्रकला और एकल नाट्य के जरिये स्वच्छता का दिया गया संदेश

चित्रकला और एकल नाट्य के जरिये स्वच्छता का दिया गया संदेश

चित्रकला और एकल नाट्य के जरिये स्वच्छता का दिया गया संदेश

चित्रकला और एकल नाट्य के जरिये स्वच्छता का दिया गया संदेश
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाMon, 24 Sep 2018 02:09 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रतियोगिता में स्वच्छता पर आधारित चित्रकला बनाने का विषय दिया गया था पूर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र कोलकाता के सौजन्य और कलाभवन नाट्य विभाग की ओर से आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता और एकल नाट्य के जरिये रविवार को स्वच्छता का संदेश दिया गया। दो दिवसीय स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत पहले दिन रंगकर्मियों की रैली निकाली गयी। इसी कड़ी में दूसरे दिन रविवार को नाट्य विभाग के कार्यालय परिसर में चित्रकला प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। इस प्रतियोगिता के दौरान अलग-अलग स्कूल के बच्चों और रंगकर्म संस्थान से जुड़े प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में मुख्य रूप से स्वच्छता पर आधारित चित्रकला बनाने का विषय दिया गया था। चित्रकला में बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में चित्रकार राजीव राज और अनील चौधरी मौजूद थे। इसकी दूसरी कड़ी में संध्या बेला में एकल नाट्य प्रतियोगिता हुई। इस प्रतियोगिता में दस से अधिक कलाकारों ने कला का रूप दिखाते हुए स्वच्छता के प्रति संदेश दिया। कलाकारों ने अपने अभिनय के जरिये यह दिखाने की कोशिश किया कि यदि आप साफ सफाई के प्रति नहीं सभलेंगे तो बीमारी के शिकार हो जायेंगे। इनसे बचने के लिए यह जरूरी है कि स्वच्छता के प्रति ध्यान दें। लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करें। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए विभाग के संयोजक विश्वजीत कुमार सिंह ने सभी को कार्यक्रम की रूपरेखा और उद्देश्य पर प्रकाश डाला। विभाग के नाट्य निर्देशक कुन्दन कुमार सिंह ने एकल नाट्य अभिनय की चर्चा की। इस मौके पर संगीत गुरु विरेन्द्र घोष, नाटककार अखिलेश अखिल आदि ने लोगों को संबोधित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राज कुमार राजा, अंजनी श्रीवास्तव, शिवाजी राव, राज रोशन, अरुप आनंद, अन्नु कुमारी, पायल दास, संतोष मोना आदि ने सफल बनाने के लिए योगदान दिया। प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागी हुए सम्मानित : कलाभवन नाट्य विभाग के परिसर में आयोजित चित्रकला और नाट्य प्रतियोगिताओं के सफल प्रतिभागियों में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इन प्रतिभागियों को प्रसिद्ध चिकित्सक व कलाभवन के उपाध्यक्ष डॉ. डीराम ने पुरस्कृत किया। पुरस्कृत होने वाले प्रतिभागियों में चित्रकला में प्रथम स्थान साली राज, द्वितीय स्थान कोमल केशरी व तृतीय स्थान प्रियांशु कुमार को मिला। इन्हें शील्ड और प्रमाण देकर सम्मानित किया गया। जबकि एकल नाट्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान समीर, द्वितीय स्थान मुन्ना कुमार और तृतीय स्थान पर रहे चंदन कुमार को पुरस्कृत किया गया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में साहित्यकार चन्द्रकांत राय, रेणु रंगमंच के सचिव अजीत कुमार सिंह बप्पा और संतोष मोना थे। इनके अलावा भाग लिए सभी प्रतिभागी को प्रमाण पत्र भी दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें