बाल संरक्षण के कानून पर प्रभावकारी कदम उठाने को लेकर बैठक
धमदाहा। एक संवाददाता
अनुमंडल कार्यालय के सभागार में बाल संरक्षण से संबंधित विभिन्न विषयों को लेकर बैठक की गई। बैठक में बाल श्रम, बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के राज्यव्यापी अभियान के तहत बैठक का आयोजन संबंधित लोगों को कार्य करने एवं कार्य करने की शैली पर विचार विमर्श किया गया। किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी राजेश्वरी पांडेय ने बाल श्रम एवं बाल विवाह तथा दहेज उन्मूलन के समाज पर प्रभाव एवं उससे बचाव के तरीके पर प्रकाश डाला। उन्होंने श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी को तीन दिनों के अंदर अनुमंडल के दुकानों का औचक निरीक्षण करने तथा ईट भट्ठा आदि पर कार्यों में संलिप्त बाल श्रमिकों के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। बैठक में सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं उनके प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि बाल विवाह एवं दहेज प्रताड़ना के कोई भी मामले आंगनबाड़ी केंद्रों के द्वारा अगर उनके संज्ञान में आता है तो तुरंत उस पर विधिक कार्यवाही हेतु अनुमंडल प्रशासन के संज्ञान में लाएं। भूमि सुधार उप समाहर्ता शाहजहां ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा इसी विषय को लेकर मानव श्रृंखला भी आयोजित की गई थी तथा सरकार की कई कल्याणकारी योजनाएं भी बाल विवाह निषेध एवं दहेज उन्मूलन के लिए चलाई जा रही हैं। साथ ही बाल श्रमिकों के प्रतिषेध के लिए कई नियम कानून उपलब्ध हैं। उन्होंने सभी स्टेकहोल्डर से संबंध में प्रभावकारी कदम उठाने का अनुरोध किया। बैठक को अपार अनुमंडल पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार सज्जन एवं वरीय उप समाहर्ता अनुपम ने भी संबोधित किया बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार चंद्रा पुलिस निरीक्षक थाना अध्यक्ष राज किशोर शर्मा सहित अनुमंडल के सभी बीडीओ एवं थाना अध्यक्ष तथा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी उपस्थित थीं।