ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाकचरा प्रवंधन को लेकर ठाढ़ी पंचायत में बैठक.

कचरा प्रवंधन को लेकर ठाढ़ी पंचायत में बैठक.

कचरा प्रवंधन को लेकर प्रखंड स्थित ठाढ़ी पंचायत मे मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक की गई। बैठक में मौजूद कचरा प्रबंधन के जिला सलाहकार मनीष कुमार ने बताया कि प्रखंड के 19...

कचरा प्रवंधन को लेकर ठाढ़ी पंचायत में बैठक.
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाWed, 04 Mar 2020 02:04 AM
ऐप पर पढ़ें

कचरा प्रवंधन को लेकर प्रखंड स्थित ठाढ़ी पंचायत मे मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक की गई। बैठक में मौजूद कचरा प्रबंधन के जिला सलाहकार मनीष कुमार ने बताया कि प्रखंड के 19 पंचायत में प्रयोग के तौर पर एक पंचायत ठाढ़ी को लिया गया है। योजनानुसार नगरपालिका की तरह हर पंचायत से घर-घर कचरा उठाव की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए तरल एवं ठोस कचरे की उठाव की अलग-अलग व्यवस्था होगी। हर घर में दो डस्टबिन नीले और पीले रंग के दिए जाएंगे। इस योजना को मुखिया तथा वार्ड सदस्य के द्वारा कराया जाएगा। आवंटित राशि में 40% मुखिया तथा 60% वार्ड मेम्बर के द्वारा कार्य में खर्च होंगे। होली पूर्व ही राशि का उठाव कर डस्टबिन खरीद कर लिया जाना है। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी आशिष कुमार ने कहा कि शौचालय योजना के तहत सरकारी प्रोत्साहन की व्यवस्था है जिसमें शौचालय निर्माण के बाद जियो टेगिंग कर महीने के अन्दर ही लाभुकों के खाते में राशि भेज दी जाएगी। मौके पर पं मुखिया शंभू कुरैल, वार्ड सदस्य संतलाल टुड्डू, चंपा देवी, नीलू देवी सहित पंचायत सचिव तथा अन्य लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें