ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियारूपौली के पंचायत भवन में बैठक आयोजित

रूपौली के पंचायत भवन में बैठक आयोजित

रूपौली के पंचायत भवन में बैठक आयोजित

रूपौली के पंचायत भवन में बैठक आयोजित
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाFri, 27 Mar 2020 01:57 AM
ऐप पर पढ़ें

रूपौली प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के पंचायत भवन, विद्यालयों में मुखिया की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतो में कई गयी बैठक में एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के बीच की दूरी का ख्याल रखते हुए बैठक को प्रारंभ किया गया। बैठक में कोरोना वायरस के मद्देनजर व इसकी रोकथाम के लिए चर्चा की गई । वहीं होम क्वारंटाइन से संबंधित दिशा निर्देश पर चर्चा की गई। डोभा मलिक पंचायत के पंचायत भवन में मुखिया बिभा देवी की अध्यक्षता में एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के बीच बैठने की दूरी को ध्यान में रखते हुए बैठक प्रारंभ की गई। बैठक में रूपौली थाना के एएसआई सुजीत कुमार, पंचायत की सरपंच प्रीति कुमारी, उपमुखिया, वार्ड सदस्य, वार्ड पंच, आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका, आशा फैसिलिटेटर एवम आशा कर्मी मौजूद थे। बैठक को संबोधित करते हुए मुखिया विभा देवी ने कोरोना वायरस से बचाव के बारे में बताया। वहीं बैठक में उपस्थित लोगों से पूर्ण लॉकडाउन का अनुपालन करने का अपील की। बता दें कि प्रखंड मुख्यालय स्थित लोहिया भवन रूपौली में बुधवार को मुख्य सचिव, डीजीपी, पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव, कार्यपालक निदेशक राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा मुखियागन, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, थानाध्यक्ष व अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गई थी। जिसमें ग्राम पंचायतों के मुखिया गन को जवाबदेही दी गई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें