ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियामंदिर के जीर्णोद्धार के लिए बैठक

मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए बैठक

गढ़बनैली। एक संवाददाता कसबा के कॉलेज चौक में भगवान हनुमान जी की मंदिर की...

मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए बैठक
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाMon, 06 Sep 2021 04:03 AM
ऐप पर पढ़ें

गढ़बनैली। एक संवाददाता

कसबा के कॉलेज चौक में भगवान हनुमान जी की मंदिर की जमीन सम्बन्धित मामले और मंदिर की जीर्णोद्धार को लेकर सार्वजनिक रूप से एक बैठक की गई। इस मंदिर की जमीन एवं मंदिर के समीप सटे दुकान को लेकर लोगों में कई तरह के सवाल खड़े किए गए थे। इस पूरे मामले को खत्म करने और आपसी भाईचारे को बरकरार रखने के उद्देश्य से दोनों ही कमेटी के अध्यक्ष ने इस बैठक में भाग लिया और इस मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए पूरी जिम्मेदारी के साथ कमेटी के लोगों को सहयोग करने की बात कही। बैठक में जमीन दाता दिवंगत डॉ. पन्ना लाल साह के पुत्र डॉ. अभिजीत ने बताया कि जमीन मेरे पिता ने मंदिर को दे दिए हैं। हमें काफी खुशी होगी अगर मंदिर का जीर्णोद्धार किया जाएगा। हमारी ओर से पूरा सहयोग मिलेगा। वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष बमबम सह ने बताया कि इस मंदिर में आपस के लोगों में जो भी मतभेद है। उसे खत्म कर दिया गया। बैठक में मंदिर के अध्यक्ष सुजीत कुमार चौरसिया, प्रवेश चौरसिया, पूर्व अध्यक्ष संजय जयसवाल, रामलखन सिंह सचिव ,राम कुमार महतो उप सचिव मुकेश कुमार, वार्ड पार्षद घनश्याम साह, मनोज साह, पप्पू कुमार चौरसिया, अमरदीप यादव आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें