ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाअचानक चयन प्रक्रिया में बदलाव से कई परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित

अचानक चयन प्रक्रिया में बदलाव से कई परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित

अचानक चयन प्रक्रिया में बदलाव से कई परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित

अचानक चयन प्रक्रिया में बदलाव से कई परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाSat, 22 Dec 2018 12:49 AM
ऐप पर पढ़ें

कार्यपालक सहायक पद पर बहाली के लिए परीक्षा देने शुक्रवार को पहुंचे कई परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित हो गये। अचानक और बगैर सूचना दिये जिलाप्रशासन द्वारा मेघा सूची निर्धारित किये जाने के चलते कम अंक वाले परीक्षार्थी परीक्षा नहीं दे सके। उन्हें परीक्षाकेन्द्र के अंदर दाखिल नहीं होने दिया गया। बाद में कार्यपालक सहायक के पद पर बहाली के लिए आवेदन करने वाले ऐसे कई परीक्षार्थियों ने जिलाधिकारी को आवेदन सौंप परीक्षा में सम्मिलित होने देने की मांग की। मौके पर परीक्षार्थी मीनाक्षी कुमारी, रंजनी भारती, अंशु कुमारी, अमृता कुमारी,शबनम कुमारी और पूजा कुमारी ने बताया कि बगैर सूचना दिये कार्यपालक सहायक की परीक्षा की चयन प्रक्रिया में एकाएक बदलाव कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल होने के लिए मेघा सूची की अर्हता निर्धारित कर दी गयी है। मेघा सूची निर्धारित किये जाने के चलते कम अंक के कारण दर्जन भर परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित हो गये। उन्होंने बताया कि चयन प्रक्रिया में बदलाव नियम के अनुकूल नहीं है। जिलाधिकारी को दिये आवेदन में प्रतिशत के आधार पर चयन की गयी प्रक्रिया को नियम के प्रतिकूल बताया गया। साथ ही आवेदन में उल्लेख किया गया है कि आखिर परीक्षार्थी को पूर्व में इसकी सूचना क्यों नहीं दी गयी। आवेदन में परीक्षा में शामिल होने के लिए निर्धारित की गयी मेघा सूची में बदलाव करने की मांग की गयी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें