महावीर कप महिला व पुरुए फुटबॉल टूनामेंट का समापन
रूपौली, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के टीकापट्टी स्थित हाइस्कूल के खेल मैदान पर आयोजित महावीर कप (महिला,पुरुष) फुटबॉल टूनामेंट का समापन हो गया। पु

रूपौली, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के टीकापट्टी स्थित हाइस्कूल के खेल मैदान पर आयोजित महावीर कप (महिला,पुरुष) फुटबॉल टूनामेंट का समापन हो गया। पुरुष टीम में फलका की टीम एवं महिला टीम में पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर की टीम ने विजेता ट्रॉफी अपने नाम किया। विजेता टीम के कप्तान कृष्णा सोरेन एवं राखी मंडल को विधायक शंकर सिंह व जिप सदस्य प्रतिमा कुमारी ने ट्रॉफी प्रदान किया। महावीर कप फुटबॉल टूनामेंट के फायनल में पुरुष टीम के फलका और दरमाही के बीच काफी रोमांचक मुकाबला हुआ। दोनों टीम दो-दो गोल से बराबरी पर रही। इसके बाद टाइब्रेकर में एक गोल से फलका की टीम विजयी हुई। उसी तरह महिला टीम का फायनल इस्लामपुर और मालदा की टीम के बीच हुआ। मालदा की टीम को एक गोल से हराकर इस्लामपुर ने महावीर कप फुटबॉल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। टीकापट्टी में 1962 में महावीर टीम का गठन हुआ था। महावीर टीम ने बिहार और बंगाल सहित कई राज्यों में अपना परचम लहराया था। टीम के सभी 12 खिलाड़ियों को मुखिया शांति देवी और जिला परिषद सदस्य प्रतिमा कुमारी ने अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। वही महावीर टीम की ओर से बिहार हॉकी के गोल्डमेडलिस्ट खिलाड़ी दिवंगत कृष्णानंद सिंह को मरणोपरांत महावीर रत्न ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। यह सम्मान धूसर टीकापट्टी पंचायत के पूर्व मुखिया अवधेश सरस्वती के हाथों से उनके पुत्र कृति प्रिय को प्रदान की गई l समिति ने सभी खिलाडियों को पुरस्कार तथा मेडल पहनाकर सम्मानित किया l आयोजन समिति के सदस्यों के द्वारा महिला टीम की बेस्ट गोलकीपर सोफिया, बेस्ट स्कोरर मोनिका मिस्त्री और बेस्ट डिफेंडर मम सरकार, मैन ऑफ द मैच दिया विश्वास जबकि पुरुष टीम में मैन ऑफ द मैच राकेश सोरेन, बेस्ट गोलकीपर अशोक कुमार, बेस्ट स्कॉरर मुन्ना और बेस्ट डिफेंडर राकेश कुमार को दिया गया। उपविजेता पुरुष टीम को कार्यापालक अभियंता, विद्युत विभाग, बलवीर प्रसाद वागिस और प्रखंड कृषि पदाधिकारी समरदीप कुमार ने टॉफी प्रदान किया गया l कोयली सिमरा पश्चिम पैक्स के पैक्स अध्यक्ष कैलाश भारती ने बांग्ला भाषा में समापन भाषण दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।