ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियापूर्णिया में महानंदा फिर खतरे के निशान से उपर

पूर्णिया में महानंदा फिर खतरे के निशान से उपर

पूर्णिया में नदियों के जलस्तर में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है। 72 घंटे के बाद महानंदा खतरे के निशान फिर उपर हो गया है। आज सुबह महानंदा नदी का जलस्तर बायसी के डेंगराहा घाट में डेंजर लेवल को पार करते...

पूर्णिया में महानंदा फिर खतरे के निशान से उपर
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाMon, 06 Jul 2020 02:42 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्णिया में नदियों के जलस्तर में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है। 72 घंटे के बाद महानंदा खतरे के निशान फिर उपर हो गया है। आज सुबह महानंदा नदी का जलस्तर बायसी के डेंगराहा घाट में डेंजर लेवल को पार करते हुए 36.05 मीटर पहुंच गया। यहां डेंजर लेवल 35.650 मीटर है। परमान नदी के जलस्तर में भी मामूली वृद्धि हुई है। इधर, नदी के तट पर बसे गांवों में कटाव भी हो रहा है। निचले इलाकों में पानी घुसने के अलावा सड़कों पर भी पानी है। बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोग सुरक्षित स्थानों की तलाश में जुट गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें