ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाहथियार की नोंक पर मक्का लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली की लूट

हथियार की नोंक पर मक्का लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली की लूट

केनगर, एक संवाददाता। केनगर, एक संवाददाता। सोमवार की सुबह करीब चार बजे केनगर थानाक्षेत्र के गोकुलपुर नहर स्थित एनएच 107 पर अपराधियों ने हथियार के बल...

हथियार की नोंक पर मक्का लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली की लूट
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाTue, 12 Jul 2022 12:12 AM
ऐप पर पढ़ें

केनगर, एक संवाददाता।

सोमवार की सुबह करीब चार बजे केनगर थानाक्षेत्र के गोकुलपुर नहर स्थित एनएच 107 पर अपराधियों ने हथियार के बल पर गुलाबबाग मंडी की ओर जा रहे मक्का लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली को लूट ली। इस दौरान चालक की आंख पर पट्टी बांध कर बंधक बना लिया गया। इतना ही नहीं अपराधिययों ने चालक को जबरन बैठाकर सुपौल जिला के गोचर हाट के पास पटुआ खेत में ले गए और वहां उसे छोड़ दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर-ट्रॉली बनमनखी थानाक्षेत्र के झौआड़ी शिशवा निवासी राजेश कुमार यादव की थी। पीड़ित ट्रैक्टर मालिक ने बताया रविवार की रात करीब साढ़े आठ बजे गांव के ही ट्रैक्टर चालक प्रदीप यादव ने बनमनखी के बगल में ही सिकटिया गांव से 165 बोरी मक्का लोडकर बनमनखी धर्मकांटा में वजन करवाकर सरसी पेट्रोल पंप पर ट्रैक्टर खड़ा कर सो गया। सोमवार की अहले सुबह करीब साढ़े तीन बजे चालक प्रदीप पेट्रोल पंप से ट्रैक्टर लेकर गुलाबबाग मंडी के चल दिया। सरसी से थोड़ी ही दूर निकलने के बाद गोकुलपुर नहर पर चार अपराधी ने हथियार का भय दिखाकर गाड़ी रोक दी तथा चालक प्रदीप को मारपीट कर आंख में पट्टी बांधकर चार चक्का गाड़ी पर लाद लिया। गाड़ी मालिक ने घटना को लेकर केनगर थाना में आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद ने बताया की उक्त मामले की जानकारी मिली है और जांच पड़ताल की जा रही है। लिखित आवेदन मिलने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें