Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsLong Queues for Elderly Patients at Purnia Medical College s Outdoor Services
जीएमसीएच के आउटडोर में बुजुर्ग रोगी को परेशानी, लंबी कतार में खड़ा रहना मुश्किल

जीएमसीएच के आउटडोर में बुजुर्ग रोगी को परेशानी, लंबी कतार में खड़ा रहना मुश्किल

संक्षेप: -हुक्मरान के बंद हैं कान : सीनियर सिटीजन को अस्पताल में मिलनी चाहिए सुविधा पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल म

Wed, 13 Aug 2025 04:18 AMNewswrap हिन्दुस्तान, पूर्णिया
share Share
Follow Us on

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में जिले से लेकर सुदूर क्षेत्र से आने वाले रोगी के लिए आउटडोर सेवा संचालित है। इस सेवा में अलग-अलग एक दर्जन से अधिक विभाग संचालित हैं। इन विभागों में ख़ासकर दो विभाग हड्डी और मेडिसिन में लंबी कतार लगती है। इन कतार में हड्डी के पुराने रोगी या फिर बुजुर्ग रोगी को कतार में खड़े होकर दिखाना परेशानी का सबब बना हुआ है। यहां हड्डी विभाग में आउटडोर के दौरान दो अलग अलग कतार लगी हुई थी। इन दोनों कतार से लगभग चालीस से अधिक लोग कतार में खड़े थे। कतार में लगभग एक दर्जन लोग ऐसे थे जो बुजुर्ग थे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इनमें एक दो लोग पुराने रोगी थे जो लाठी के सहारे चलकर कतार में खड़े थे। कुछ बुजुर्ग कतार में अपनी जगह पकड़ कर बैठे हुए थे। पूछने पर बताया कि कतार में लगे हुए हैं। इस तरह से लंबी कतार और खड़े रहने की परेशानी से बुजुर्ग रोगी को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इन रोगियों का कहना था कि एक कतार बुजुर्ग या फिर ज्यादा परेशानी वाली लोगों की होती तो सुविधा मिलती। यही परेशानी मेडिसिन विभाग में बुजुर्ग रोगी को होती है। यहां मेडिसिन विभाग में भी रोगी की लंबी कतार लगती है। ऐसे में बुजुर्ग रोगी के लिए परेशानी बढ़ जाती है। इसलिए ऐसे रोगी को दिखाने में सहूलियत दी जानी चाहिए। -: दो अलग अलग समय में चलती है आउटडोर की सुविधा.. -मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इंडोर और आउटडोर की सुविधा है। आउटडोर की सुविधा दो अलग अलग समय में निर्धारित है। पहली पाली सुबह नौ बजे से दिन के दो बजे तक चलती है। शाम में 4 से 6 बजे तक संचालित है। इस सेवा के दौरान दोनों पाली से लगभग एक हजार से अधिक रोगी को इस सेवा का लाभ मिलता है। इन रोगी को यहां चिकित्सकीय सुविधा के साथ साथ जांच की सुविधा में एक्सरे, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, ईसीजी की सुविधा के अलावा सेंट्रल पैथोलॉजी जांच केंद्र के माध्यम से रोगी की जांच की सुविधा का लाभ मिलता है। इनमें सिर्फ सिटी स्कैन की सुविधा में पीपीमोड होने के कारण आधी कीमत मिलती है। शेष सुविधा पूरी निःशुल्क संचालित है। -बोले अधिकारी... -राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के अधीक्षक डॉ संजय कुमार ने बताया कि अभी बुजुर्ग या फिर पुराने रोगी के लिए अलग से काउंटर या फिर कतार की सुविधा नहीं है। मगर बुजुर्गों की परेशानी को दूर किया जायेगा।