दो दिन बैंकों में लटकेंगे ताले, धरना प्रदर्शन शुरू
पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। आगामी 30 और 31 जनवरी को बैंकों में दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल है। इसके लिए धरना...

पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता।
आगामी 30 और 31 जनवरी को बैंकों में दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल है। इसके लिए धरना प्रदर्शन तेज हो गया है। इसी कड़ी में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन की पूर्णिया इकाई के बैनर तले 25 जनवरी की संध्या बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य शाखा के सामने सभी बैंक कर्मी ने प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। बैंक कर्मियों की मुख्य मांगों में पांच दिवसीय साप्ताहिक कार्य दिवस लागू करना, पेंशन अपडेशन चार्टर ऑफ डिमांड के तहत नए वेतनमान हेतु शीघ्र वार्ता शुरू करना आदि था। धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से यूएफबीयू इकाई के कॉमरेड अविनाश कुमार, केनरा बैंक से दीपेश कुमार, सोना सिंह, आर के समैयार, ओंकार सिंह, नेहाल, सीबीआई से रामबाबू मेहता, एसबीआई से भागलपुर अंचल के का. अजय कुमार दास. रवि शंकर, राजकुमार राज, हिमांशु शेखर प्रसाद, निशांत निरूप अभय कुमार पीएनबी से श्यामा चंद्रा, गिरधर कुमार, राजेश कुमार, बैंक ऑफ इंडिया से विक्की कुमार, आनंद कुमार, बैंक ऑफ बड़ौदा से हिमांशु कुमार, कुंदन कुमार एवं तपन राय उपस्थित थे। धरना प्रदर्शन के बाद एक मीटिंग भी रखी गई और हड़ताल के लिए रूपरेखा तैयार की गयी।