गढ़बनैली, एक संवाददाता। कटिहार-जोगबनी रेल मार्ग पर गढ़बनैली रेलवे स्टेशन पर बुनियादी सुविधाओं में पूर्ण रूप से कटौती को लेकर स्थानीय रेल यात्रियों ने अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जिला अध्यक्ष बमबम साह एवं पूर्व सरपंच नवीन राय को स्टेशन पर बुलाते हुए वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। बमबम साह एवं नवीन राय ने कहा कि गढ़बनैली स्टेशन को लेकर नए सिरे से जन आन्दोलन 16 दिसंबर से शुरू किया जायेगा। इसके लिए आम जन संपर्क अभियान आज से ही शुरू किया गया है। जिसमें उक्त आंदोलन को ऐतिहासिक गढ़बनैली स्टेशन बचाओ आंदोलन का नाम देते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधि को भी शामिल करने की अपील की जा रही है। बमबम साह ने 2007 में आन्दोलन का जिक्र करते हुए बताया कि इस रेल मार्ग का अमान परिवर्तन के वक्त स्टेशन का दर्जा घटाते हुए हॉल्ट में रेल प्रशासन द्वारा परिवर्तित किया गया था। जिसपर जन आंदोलन किया गया था। बता दें कि यह स्टेशन 1925 से है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।