ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियामंगलवार से होगी एलएलबी की परीक्षा

मंगलवार से होगी एलएलबी की परीक्षा

मंगलवार से होगी एलएलबी की परीक्षा

मंगलवार से होगी एलएलबी की परीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाSun, 26 May 2019 01:42 PM
ऐप पर पढ़ें

भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय द्वारा संचालित एलएलबी के तीनों खंडो की परीक्षा मंगलवार से होने जा रही है। यह जानकारी देते हुए बीएमटी लॉ कॉलेज के प्राचार्य आशुतोष ठाकुर ने बताया कि विधि की इस परीक्षा में एलएलबी के तीनों खंडो की परीक्षा शामिल है। पार्ट 1, पार्ट 2, एवं पार्ट 3 के सभी विद्यार्थी इसमे शामिल होंगे। यह परीक्षा प्रथम पाली एवं द्वितीय पाली में होगी। सुबह के 10 बजे से दोपहर 1बजे तक प्रथम पाली की परीक्षा केन्द्रों पर चलेगी। वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा दिन के 2 बजे से लेकर सायं के 5 बजे तक चलेगा। बीएनएमयू के लंबित सत्र 2017-18 की परीक्षा में कुल पांच कॉलेज के छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं। जिसके लिए जिले में तीन परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं। जिनमें एसडी लॉ कॉलेज कटिहार के छात्रों के लिए एमआईटी रामबाघ पूर्णिया को परीक्षा केन्द्र के रूप में चुना गया है। एसएनएसवाय कॉलेज रामबाघ के परीक्षा केन्द्र में सीकेएम लॉ कॉलेज के विद्यार्थी ही परीक्षा देंगे।

वही बीएमटी लॉ कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा केन्द्र के रूप में एनडी कॉलेज रामबाघ का चयन बीएनएमयू के द्वारा किया गया है। आठ दिनों तक चलने वाली इस विधि की परीक्षा में विधि के विभिन्न विषयों को शामिल किया गया है। 28 मई से चलने वाली परीक्षा के प्रथम दिन पार्ट 1 के छात्रों को जूरिसप्रुडेंस की परीक्षा देनी है। जबकि पार्ट 2 के विद्यार्थी को मुस्लिम लॉ की परीक्षा में शामिल होना है। जबकि सीपीसी विषय की परीक्षा पार्ट 3 के छात्र व छात्राओं के लिए है। इसके अलावा दो अन्य कॉलेज एसपीएम लॉ कॉलेज मधेपूरा व आरएमएम लॉ कॉलेज सहर्षा के छात्रों के लिए केपी कॉलेज मुरलीगंज को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें