Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsLightning Strikes Shiv Temple in Bankatta Village MLA Urges Restoration
क्षतिग्रस्त गुंबज और शिवालय के जीर्णोद्धार की मांग

क्षतिग्रस्त गुंबज और शिवालय के जीर्णोद्धार की मांग

संक्षेप: रूपौली, एक संवाददाता। मोहनपुर थाना क्षेत्र के बनकट्टा गांव स्थित शिव मंदिर पर बीते तीन अगस्त की शाम ठनका गिरने से मंदिर का गुंबज क्षतिग्रस्त हो गया है।

Wed, 20 Aug 2025 03:59 AMNewswrap हिन्दुस्तान, पूर्णिया
share Share
Follow Us on

रूपौली, एक संवाददाता। मोहनपुर थाना क्षेत्र के बनकट्टा गांव स्थित शिव मंदिर पर बीते तीन अगस्त की शाम ठनका गिरने से मंदिर का गुंबज क्षतिग्रस्त हो गया है। क्षतिग्रस्त गुंबज के धाराशायी हो जाने की आशंका को लेकर विधायक शंकर सिंह ने मंत्री आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार सरकार, अपर मुख्य सचिव आपदा प्रबंधन विभाग एवं जिलाधिकारी पूर्णिया को पत्र के माध्यम से क्षतिग्रस्त गुंबज को नीचे उतारने तथा मंदिर के जीर्णोद्धार का आग्रह किया है। विधायक ने बताया कि 3 अगस्त 2025 को हुई भीषण बारिश और बज्रपात होने से मोहनपुर थाना क्षेत्र के बनकट्टा गांव स्थित शिवालय पर अचानक वज्रपात हो गया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

जिसके कारण मंदिर का गुंबज खंडित हो गया है। उस समय मंदिर प्रांगण में शिवचर्चा कर रहे दर्जनों श्रद्धालु बाल-बाल बच गए थे। बनकट्टा गांव के ग्रामीणों द्वारा लगभग 25 वर्ष पूर्व पचीस लाख की लागत से 120 फीट ऊंची शिवालय का निर्माण किया गया है। ऐसे में घनी आबादी वाले इस गांव में क्षतिग्रस्त गुंबज यदि गिर जाता तो जान माल की नुकसान हो सकता है। उन्होंने आग्रह किया गया है कि क्षतिग्रस्त शिवालय का जिर्णोद्धार कराई जाय ताकि क्षतिग्रस्त शिवालय से होने वाले जान माल की क्षति की संभावना को खत्म किया जा सके।