ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियारोशनी की जवाबदेही निगम नहीं निजी एजेंसी के जिम्मे

रोशनी की जवाबदेही निगम नहीं निजी एजेंसी के जिम्मे

नगर निगम क्षेत्र में हाईमास्क लाइट, स्ट्रीट लाइट लगाने का काम अब नगर निगम नहीं करेगा। बल्कि राजस्थान की निजी एजेंसी इनर्जी एफिसियेंसी सर्विस लिमिटेड को नगर विकास विभाग ने इसका जिम्मा दे रखा...

रोशनी की जवाबदेही निगम नहीं निजी एजेंसी के जिम्मे
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाWed, 27 Dec 2017 11:35 PM
ऐप पर पढ़ें

Liability Accountability Corporation No Private Agency Responsibility

पूर्णिया, (पूर्णिया) कार्यालय संवाददाता

नगर निगम क्षेत्र में हाईमास्क लाइट, स्ट्रीट लाइट लगाने का काम अब नगर निगम नहीं करेगा। बल्कि राजस्थान की निजी एजेंसी इनर्जी एफिसियेंसी सर्विस लिमिटेड को नगर विकास विभाग ने इसका जिम्मा दे रखा है। ईईएसएल के साथ जल्द ही नगर निगम का एमओयू साइन करेगा। नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है। साथ ही निर्देश दिया है कि नगर निगम क्षेत्र में अब किसी भी तरह से लाइट का काम नहीं कराया जाएगा। एजेंसी के साथ एकरारनामा होने के बाद एजेंसी अपने तरीके से काम करेगी। शहर की सड़कों पर बेहतर रोशनी की व्यवस्था करने और बिजली की खपत को कम से कम करने के उद्देश्य से इस एजेंसी को तय किया गया है। एजेंसी तीन चरणों में काम करेगी। पहले चरण में पुराने बल्ब को हटाकर एलईडी लगाया जाएगा। दूसरे चरण और तीसरे चरण में पोल और उसमें एलईडी लगाया जाएगा। हाईमास्क लाइट के बल्ब को बदला जाएगा। साथ ही जिन इलाकों में रोशनी की व्यवस्था नहीं है। वहां पर भी स्ट्रीट लाइट दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें