पटवन कर रहे मजदूर की बिजली करंट से मौत, किसान गंभीर
भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीपुर मिलिक पंचायत के वार्ड सात में एक मजदूर की बिजली करंट से मौत हो गई। इस दुर्घटना में किसान भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीपुर मिलिक पंचायत के वार्ड सात में खेत मे पटवन कर रहे एक मजदूर की मौत बिजली करंट से हो गयी। इस दुर्घटना में किसान भी करंट के चपेट में आ कर गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक बिनोद मंडल श्रीपुर निवासी संजय मंडल के खेत मे पानी पटवन कर रहा था । पटवन के दौरान खेत के ऊपर से गुजरे हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आ गया। तार के संपर्क में आने के बाद मजूदर को खेत में मौजूद किसान संजय मंडल बचाने का काफी प्रयास किया। परन्तु उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं बिनोद मंडल को बचाने के क्रम में गंभीर रूप से घायल हो गया। किसान का इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी पाकर पंचायत के उप मुखिया मनीष कुमार सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि मृतक के घर पहुंच सांत्वना दी। घटना के बाद से मृतक मजदूर के घर कोहराम मचा हुआ है।
रही है। कमेटी की जांच पूरी होते ही पीएचडी में इतिहास विषय में नामांकन लिया जाएगा।
