Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाKodha Gang Active Again in Purnia Police Struggle to Arrest Members

त्योहारी मौसम में जिले में फिर एक्टिव हुआ कोढ़ा गैंग

हिन्दुस्तान खास : पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मोटी रकम साथ ले जा रहे हैं तो सावधान हो जाइए। जिले में कोढ़ा गैंग फिर से एक्टिव है। शहर से लेकर ग्

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाTue, 5 Nov 2024 12:24 AM
share Share

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मोटी रकम साथ ले जा रहे हैं तो सावधान हो जाइए। जिले में कोढ़ा गैंग फिर से एक्टिव है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में गैंग के सदस्य उत्पात मचा रहे हैं। आए दिन झपट मारकर रूपये छीनने की घटना को अंजाम देकर इसने पुलिस की सिरदर्दी बढ़ा दी है। हाल के दिनों में छीने गए रूपये में से अधिकांश की रिकवरी भी हुई है, परन्तु आरोपी हाथ नहीं आ सके हैं। जिससे पुलिस की कार्रवाई एक पहेली बनकर रह गयी है। लोगों के जेहन में यह सवाल बार- बार उठ रहा है कि आखिर बिना किसी गिरफ्तारी के पुलिस ने छीने हुए रूपये बरामद कैसे कर लिए। हालांकि एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने कहा कि इस सवाल का जबाव दो से तीन दिनों में मिल जाएगा। बता दें कि त्योहारी मौसम में कोढ़ा गैंग जिले में फिर से काफी सरगर्म दिख रहा है

-रूपये बरामदगी के बावजूद सदस्य नहीं हुए गिरफ्तार:-

हाल के दिनों में गुलाबबाग तथा बनमनखी थाना क्षेत्र में घटी तीन घटनाओं में पुलिस ने छीनी गई राशि में से अधिकांश की बरामदगी तो की, परन्तु तीनों ही मामले में आरोपी हाथ नहीं आ सके हैं। पुलिस का दावा है कि एक सप्ताह के भीतर अक्टूबर को कुमारखंड के किराना व्यवसायी से छीने गए 2 लाख 35 हजार में से 2 लाख, बनमनखी के बस स्टैण्ड के समीप 24 अक्टूबर को एक महिला से छीने गए एक लाख में से अस्सी हजार तथा 31 अक्टूबर को बनमनखी के ही हल्का कचहरी रोड में एक अन्य महिला से छीने गए 45 हजार में से 43500 रूपये की रिकवरी पुलिस ने कोढ़ा थाना क्षेत्र से की है। तीनों ही मामले में आरोपी पुलिस के हाथ से बच निकले। हालांकि आरोपियों को पहचानने की पुलिस दावा कर रही है।

-कोढ़ा का जुराबगंज है सेन्टर प्वाइंट:- झपट मारकर रूपये छीनने के गिरोह का सेन्टर प्वाइंट कटिहार जिले के कोढ़ा थाना का जुराबगंज है। यहां संचालित चोर गिरोह का नेटवर्क सीमांचल के साथ- साथ पूरे सूबे में फैला हुआ है। बताया जा रहा है कि चोरी के मामले में मशहूर इस गैंग की खासियत है कि एक बार घटना को अंजाम देने के बाद उस इलाके में वह सदस्य दोबारा विशेष परिस्थिति में ही मंडराता है। यही कारण है कि घटना को अंजाम देने के बाद इसके सदस्य बामुश्किल ही पुलिस के हाथ आते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें