दीवार टूटी होने से काझा कोठी परिसर में बेरोकटोक आवागमन :
नए साल के आगमन से एक दिन पहले काझा पंचायत के काझा कोठी पोखर का टूटा गेट और गंदगी की स्थिति चिंता का विषय है। शौचालय का मैदान और जलकुंभियों की भरमार से पर्यटकों की संख्या प्रभावित हो सकती है। यदि...

केनगर, एक संवाददाता। नये साल के आगमन में एक दिन का समय बचा है। केनगर प्रखंड के काझा पंचायत के पिकनिक स्पॉट के नाम से चर्चित काझा कोठी पोखर के दक्षिण दिशा के टूटे गेट को ना तो बदला गया है और नहीं उसकी मरम्मत की गयी है। इस कारण लोगों का यहां हर रोज सुबह से शाम तक बेरोकटोक आवागमन होता है। दक्षिण दिशा में पूरब से पश्चिम तक पोखर का बांध शौच का मैदान बना हुआ है। यह गंदगी और बदबू से पटा रहता है। वहीं पोखर में जलकुंभियों का अंबार लगा है तथा खुले पानी वाले हस्सिे पर जलीय घास भरा पड़ा है। टूटे और खुले गेट का यही हाल रहा तो नये साल पर पिकनिक मनाने आने वाले सैलानियों के प्रवेश के लिए बेची जाने वाले टिकट की बक्रिी भी प्रभावित हो सकती है।
------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।