नववर्ष के लिए सजधज कर तैयार काझा कोठी का पार्क
-फोटो: 15: केनगर, एक संवाददाता। नव वर्ष के लिए काझा कोठी पार्क सज संवरकर तैयार है। नव वर्ष में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक शहर से लेकर आसपास ग्रामीण क्

केनगर, एक संवाददाता।नव वर्ष के लिए काझा कोठी पार्क सज संवरकर तैयार है। नव वर्ष में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक शहर से लेकर आसपास ग्रामीण क्षेत्र के करीब 20 हजार से अधिक लोग यहां पिकनिक मनाने आते हैं। अभिभावकों के साथ आने वाले बच्चों की संख्या यहां सबसे अधिक होती है। प्रवेश के लिए 10 रुपये का टिकट लेना पड़ता है। पूर्णिया से सटे काझा गांव स्थित ब्रिटिश जमाने की कोठी के साथ पार्क का नाम बदल कर अब शास्त्री पार्क किया गया है। बिहार में तीन बार मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री जी का घर इसी कोठी के करीब है। पार्क के बीचोबीच सर्किट हाउस में इंदिरा गांधी भी आराम कर चुकी है। पूर्णिया का धरोहर माने जाने वाला काझा कोठी का एक इतिहास है। सर्किट हाउस के पास रहकर ही अंग्रेज गांव वालों को नील की खेती का प्रशिक्षण देते थे। परन्तु अब इतिहास के पन्नों से ही धुमिल होता जा रहा है। काझा पार्क कुल 32 एकड में फैला हुआ है। जिसमें बीचोंबीच 16 एकड में तालाब है। काझा कोठी पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए बिहार सरकार के खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने 4 करोड़ 53 लाख रुपये से शिलान्यास की थी। जिसके तहत पोखर तट स्थित दुर्गा मंदिर और मजार का जीर्णोद्धार कराने के साथ फूड प्लाजा का निर्माण शामिल है। अक्टूबर माह में यहां सीएम भी आये थे। नये साल को देखते हुए पार्क में साफ-सफाई के अलावा रोशनी के बेहतर इंतजाम की जरूरत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।