Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाJD U Student Body Strengthens Leadership in Purnia University Meeting

छात्र जदयू के नए सिरे से संगठन विस्तार को लेकर चर्चा

पूर्णिया विश्वविद्यालय में छात्र जदयू की बैठक आयोजित की गई, जिसमें माणिक आलम ने नए प्रदेश अध्यक्ष राधे श्याम की नियुक्ति की घोषणा की। उन्होंने संगठन में एकजुटता पर जोर दिया और छात्रों की समस्याओं के...

छात्र जदयू के नए सिरे से संगठन विस्तार को लेकर चर्चा
Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 16 Sep 2024 01:00 AM
share Share

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। छात्र जदयू पूर्णियां विश्वविद्यालय स्तरीय समीक्षात्मक बैठक पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा के आवास पर पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष छात्र जदयू बिहार माणिक आलम के अध्यक्षता में की गईद्ध बैठक में माणिक आलम ने छात्र जदयू के नेता और कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष की कमान राधे श्याम को सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि हम सभी को एकजुटता के साथ रहकर संगठन के लिए कार्य करना है और किसी भी तरह के गुटबाजी से दूर रहना है। मिलजुल कर संगठन और पार्टी के लिए काम करना है। साथ ही अपने सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार के नक्शे कदम पर चलकर अपने पार्टी जदयू को मजबूत करना है और अधिक से अधिक संख्या में छात्र छात्राओं को जोड़ना है। माणिक आलम ने सभी छात्र नेताओं से आग्रह किया है की ज्यादा से ज्यादा समय कॉलेज कैंपस में दें। छात्र छात्राओं की समस्याओं को सुने और उनका निराकरण कराने का कार्य करें। वही निवर्तमान विश्‍वविद्यालय अध्यक्ष निसार आलम ने कहा कि पूर्णिया विश्वविद्यालय में विभिन्न समस्याओं से छात्रों को निजात दिलाने के लिए लगातार छात्र जदयू की टीम संघर्ष करेगी। समय पर परीक्षा परिणाम , नामांकन में समस्या, छात्रवास में विभिन्न समस्याएं एवं विभिन्न कॉलेज की समस्याओं का समाधान करने के लिए के लिए काम करेगी। साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री की छात्र के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, कन्या उत्थान योजना, प्रोत्साहन राशि योजना एवं कल्याणकारी योजनाओं को छात्रों तक पहुंचाने का काम करेगी और पूर्णियाँ मे घर घर जा के मानीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा चलाये जा रहे छात्र छात्राओं के योजनाओं को पहुंचाने का काम करेंगे और जादा से जादा नये साथियों को जोड़ने का काम करेंगे। इस मौके पर पूर्णियां कॉलेज अध्यक्ष आशीष आनंद,छात्र नेता राजा कुमार मेहता,पिंटू अहमद,आशीष ठाकुर, बिट्टू कुशवाहा,सोनू मेहता, एमएस राजा,सुभाष कुमार,सोनू सौरव,निखिल कुमार, कटिहार के विशाल कुमार,अररिया के फरहान आलम, अंकित गुप्ता, सुमेर आनंद, श्यामलाल मंडलआदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें