बाधित बिजली आपूर्ति को लेकर कार्यालय के सामने प्रदर्शन :
केनगर प्रखंड मुख्यालय में जदयू कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग की कुव्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन किया। युवा प्रखंड अध्यक्ष दाउद आलम ने ट्रांसफार्मर की कमी और जर्जर तारों की समस्या का उल्लेख किया।...

केनगर, एक संवाददाताÜ केनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित वद्यिुत कार्यालय परिसर में बिजली विभाग की कुव्यवस्था के खिलाफ जदयू कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जदयू के युवा प्रखंड अध्यक्ष दाउद आलम ने कहा कि गणेशपुर पंचायत के वार्ड संख्या 3 में बिजली के ट्रांसफरमर की कमी तथा बनभाग चुनापुर पंचायत के वार्ड संख्या एक में ट्रांसफरमर और तार लगना है। वहीं वार्ड संख्या 6 में जर्जर बिजली तार लगाने समेत विभन्नि समस्या की शिकायत बीते छह महीने से एसडीओ एवं जेई से की जा रही है। परन्तु अधिकारियों द्वारा इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि दूसरे ट्रांसफर से जर्जर बिजली तार में वर्तमान हाल में बिजली संचालित है और अक्सर स्पार्क के साथ बिजली गुल की समस्या बनी हुई है। विरोध प्रदर्शन में गोकुलपुर पंचायत के जदयू युवा पंचायत अध्यक्ष नवल कुमार, जदयू के प्रखंड सचिव मो. आलम, बनभाग चुनापुर पंचायत के जदयू युवा पंचायत अध्यक्ष मो. राशिद, वार्ड सदस्य शहवाज आलम आदि शामिल थे।
------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।