ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाआज से बनमनखी से चलेगी जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन

आज से बनमनखी से चलेगी जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन

आज से बनमनखी से चलेगी जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन

आज से बनमनखी से चलेगी जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाSat, 20 Jul 2019 02:05 AM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के समस्तीपुर रेल मंडलअंतर्गत पूर्णिया-सहरसा बड़ी लाइन रेलखंड के बीच बनमनखी जंक्सन रेलवे स्टेशन से बनमनखी-सहरसा-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार से चलेगी। इसके शुभारंभ के लिए स्पेशल ट्रेन से समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम अशोक महेश्वरी अपने अधिनस्थ अधिकारी के साथ सुबह 5 बजे बनमनखी जंक्सन रेलवे स्टेशन पहुंच चुके हैं। गाड़ी संख्या-14617-14618 बनमनखी-सहरसा-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन परिचालन का शुभारंभ स्थानीय विधायक सह सूबे के पर्यटन सह कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, सांसद संतोष कुमार कुशवाहा एवं रूपौली विधायक बीमा भारती एवं समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम बनमनखी जंक्सन रेलवे स्टेशन प्लेटफर्म संख्या-एक से बनमनखी से सहरसा के रास्ते अमृतसर जानेवाली जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। बनमनखी-सहरसा-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन संख्या-14617 बनमनखी से सुबह-6.15 बजे खुलेगी और मुरलीगंज, दौरम मधेपुरा के सहरसा सुबह 8 बजे पहुंचेगी। ट्रेन संख्या-14618अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस से प्रतिदिन सुबह 6.35 बजे खुलेगी और अगले दिन शाम 4.15बजे सहरसा पहुंचेगी। आधा घंटा रुकने के बाद शाम 6.30 बजे बनमनखी पहुंचेगी। रेल मंत्रालय एवं रेलवे के इस अहम निर्णय से गरीब-तबके परिवारों में खुशी की लहर दौड़ गयी है।

आज डीआरएम करेंगे कोर्ट स्टेशन का निरीक्षण

पूर्णिया। समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी शनिवार को कोर्ट स्टेशन का निरीक्षण करेंगे। यहां वे कोर्ट स्टेशन के संबंधित कार्य प्रणाली का निरीक्षण करेंगे। कोर्ट स्टेशन से संबंधित कई मुद्दों पर विचार कर सकते हैं। उनके आगमन का निर्धारित समय 9 बज कर 30 मिनट है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें