आय से अधिक संपत्ति को लेकर आईटी की छापेमारी
.....फ़ोटो...8 से 11...पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। भागलपुर के पूर्व डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के पूर्णिया रजनी चौक स्थित हरी ओम लक्ष्मी नारायण...

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।
भागलपुर के पूर्व डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के पूर्णिया रजनी चौक स्थित हरी ओम लक्ष्मी नारायण ज्वैलर्स में इनकम टैक्स विभाग की टीम के द्वारा पिछले 8 घंटे से लगातार छापेमारी की जा रही है। इस संदर्भ में छापेमारी कर रहे इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस मामले को लेकर भागलपुर के इनकम टैक्स कमिश्नर के द्वारा मीडिया को जानकारी दी जाएगी। बताया जाता है कि छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकदी और अवैध रूप से रखे गए ज्वेलर्स के मिलने की संभावना बताई जा रही है। फिलहाल इस मामले को लेकर इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं । ज्वेलर्स में बाहर के ग्राहकों को भी प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई है। चारों तरफ से सुरक्षा घेरा में ज्वेलर्स को लेकर छापेमारी की जा रही है। दोपहर के समय कुछ बैंक के प्रबंधक को भी बुला कर इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने अंदर में बातचीत की है। आखिर किस मामले को लेकर बैंक प्रबंधक से बातचीत की गई है। इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है। बताया जाता है कि यह छापेमारी अभी और भी लंबे समय तक चलने की उम्मीद है।
