ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियामहादलित बस्ती में हमले की एसडीपीओ ने की जांच

महादलित बस्ती में हमले की एसडीपीओ ने की जांच

महादलित बस्ती में हमले की एसडीपीओ ने की

महादलित बस्ती में हमले की एसडीपीओ ने की जांच
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाMon, 22 Oct 2018 12:11 AM
ऐप पर पढ़ें

शहर से सटे कबैया के विक्रमपट्टी महादलित बस्ती में दबंगों की ओर से की गई गोलीबारी और मारपीट की घटना को लेकर पुलिस बेहद गंभीर है। एसपी विशाल शर्मा के निर्देश पर पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है। पूर्णिया सदर के एसडीपीओ सुनील कुमार ने भी रविवार को दोपहर में घटनास्थल का दौरा किया। एसडीपीओ ने पीड़ित पक्ष से घटना के बारे में जरूरी पूछताछ की। बाद में एसडीपीओ ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस चौकस है। फिलहाल गांव की स्थिति सामान्य है। पुलिस अनुसंधान में जुटी है। अनुसंधान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि दबंगों के हमले में बस्ती का सुधीर ऋषि घायल हुआ है। सदर अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है। रविवार को उसके परिजनों ने आरोप लगाया कि हमलावर पक्ष के कुछ लोग सुबह में बस्ती में आए थे और गालीगलौज करके चले गए। जबकि काम से बाहर निकले बस्ती के एक युवक के साथ धक्कामुक्की किए जाने का भी आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक महादलितों की मजदूरी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हुआ। शनिवार की शाम को दबंगों ने मेठ सुधीर ऋषि की घर से खींचकर पिटाई कर दी। पिटाई का विरोध करने के लिए जब बस्ती के लोग जुटे तो दबंगों ने गोलियां चलाकर दहशत फैला दी। घायल सुधीर ऋषि का आरोप है कि हमले के दौरान दबंगों ने उसके डेढ़ लाख रुपए भी लूट लिए। दोनों पक्षों ने मरंगा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस दोनों पक्षों के आरोपों की जांच कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें