ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाशहरी क्षेत्रों में चलाया गया सघन वाहन चेकिंग अभियान

शहरी क्षेत्रों में चलाया गया सघन वाहन चेकिंग अभियान

शहरी क्षेत्रों में चलाया गया सघन वाहन चेकिंग अभियान

शहरी क्षेत्रों में चलाया गया सघन वाहन चेकिंग अभियान
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाSat, 01 Aug 2020 04:43 AM
ऐप पर पढ़ें

लॉकडाउन को लागू करवाने को लेकर शहरी क्षेत्रों में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। यातायात थाना चौक पर सदर एसडीपीओ आनंद कुमार पांडे और केहाट थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के द्वारा एक दर्जन से अधिक बाइक चालकों से बेवजह घर से निकलने को लेकर फाइन काटा गया। इसके अलावा एक व्यक्ति से सदर एसडीपीओ और पुलिसकर्मियों के बीच थोड़ी बहस भी हो गई। लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद उक्त व्यक्ति के द्वारा फाइन दिया गया। सदर एसडीपीओ ने बेवजह घर से निकलने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का दिशा-निर्देश संबंधित थानाध्यक्ष को दिया है। उन्होंने बताया कि किसी भी सूरत में लॉकडाउन का उल्लंघन पाए जाने पर बख्शा नहीं जाएगा। सदर थाना की पुलिस नक ने कटिहार मोड़ गुलाबबाग जीरोमाइल में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर फाइन वसूला। इसके अलावा केहाट सहायक थाना की पुलिस के द्वारा भी ₹65 सौ रुपया का फाइन वसूला ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें