ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियापूर्णिया कोर्ट स्टेशन के लाइन का हुआ निरीक्षण.

पूर्णिया कोर्ट स्टेशन के लाइन का हुआ निरीक्षण.

समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर परिचालन पधाधिकारी एसके झा और राजेश कुमार द्वारा संयुक्त रुप से पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से पूर्णिया जंक्शन तक के विद्युत कार्य का निरीक्षण किया। पूर्णिया कोर्ट स्टेशन...

पूर्णिया कोर्ट स्टेशन के लाइन का हुआ निरीक्षण.
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाSun, 12 Jul 2020 03:35 AM
ऐप पर पढ़ें

समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर परिचालन पधाधिकारी एसके झा और राजेश कुमार द्वारा संयुक्त रुप से पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से पूर्णिया जंक्शन तक के विद्युत कार्य का निरीक्षण किया। पूर्णिया कोर्ट स्टेशन प्रबंधक मृत्युंजय कुमार मिश्र ने बताया कि तय कार्यक्रम के तहत समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर परिचालन पदाधिकारियों का एक शिष्टमंडल द्वारा पूर्णिया कोर्ट स्टेशन और पूर्णिया जंक्शन स्थित विद्युत परिचालन का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पदाधिकारियों के द्वारा विद्युत प्रभावित होने में दिक्कत समस्याएं और उनके निदान के संदर्भ में बातचीत की गई । उन्होंने कहा कि इस मौके पर विद्युत विभाग के सीनियर इंजीनियर भी मौजूद थे। और उनसे भी विस्तृत रूप से इस संदर्भ में बातचीत सीनियर परिचालन पधाधिकारी एसके झा के द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि यह रूटीन चेकिंग का हिस्सा था और इस तरह की जानकारी लगातार विभाग के द्वारा ली जाती है। हाल के कई माह से लॉक डाउन की वजह से रेल का परिचालन नहीं हो पा रहा है। ऐसे में विद्युत सही तरीके से प्रभावित हो रही है या नहीं या इसमें किसी तरह की कोई तकनीकी खामी आई है। इस तरह के तमाम बिंदुओं पर पूछताछ और जांच पड़ताल भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा की गई। इसके बाद बनमनखी स्टेशन का भी जायजा अधिकारियों द्वारा लिया गया है। कोर्ट स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि समस्तीपुर रेल मंडल का अंतिम स्टेशन पूर्णिया कोर्ट है। लेकिन यहां से ही पूर्णिया जंक्शन पर भी दो नंबर का लाइन गया हुआ है। इस वजह से समस्तीपुर रेल मंडल के पदाधिकारी के द्वारा पूर्णिया जंक्शन तक का दौरा किया गया ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें