Indira Gandhi National Open University December 2024 Exams Attendance Report from Purnia Women s College इग्नू की सत्रांत परीक्षा दिसम्बर 2024 : 157 उपस्थित, 19 परीक्षार्थी अनुपस्थित, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsIndira Gandhi National Open University December 2024 Exams Attendance Report from Purnia Women s College

इग्नू की सत्रांत परीक्षा दिसम्बर 2024 : 157 उपस्थित, 19 परीक्षार्थी अनुपस्थित

-फोटो : 3: इग्नू की सत्रांत परीक्षा दिसम्बर 2024 में शामिल परीक्षार्थी। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 30 Dec 2024 11:50 PM
share Share
Follow Us on
इग्नू की सत्रांत परीक्षा दिसम्बर 2024 :  157 उपस्थित, 19 परीक्षार्थी अनुपस्थित

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की दिसम्बर 2024 की सत्रांत परीक्षा के चौबीसवें दिन सोमवार को पूर्णिया महिला महाविद्यालय पूर्णिया परीक्षा केन्द्र पर प्रथम पाली में स्नातक कला-विज्ञान एवं स्नातकोत्तर हिन्दी, राजनीति विज्ञान एवं समाजकार्य के 135 परीक्षार्थियों के स्थान पर 118 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। 17 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे एवं द्वितीय पाली में स्नातक कला के अतिरिक्त स्नातकोत्तर रसायन, अंग्रेजी एवं लोक प्रशासन के 41 परीक्षार्थियों के स्थान पर 39 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। 2 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इग्नू की दिसम्बर 2024 की उक्त सत्रांत परीक्षा पूर्णिया महिला महाविद्यालय परीक्षा केन्द्र पर आगामी 9 जनवरी 2025 तक दोनों पालियों में चलेंगी। पूर्णिया महिला महाविद्यालय परीक्षा केन्द्र की केन्द्राधीक्षक डा.रीता सिन्हा ने बताया कि इग्नू से प्राप्त दिशा-निर्देश के आलोक में इस केन्द्र पर परीक्षाएं ली जा रही हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा शान्तिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न हुई । इग्नू द्वारा प्रतिनियोजित आब्जर्वर प्रो.गौरी कान्त झा ने निरीक्षण पश्चात शान्तिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में चल रही परीक्षा के आयोजन पर संतोष जताया। केन्द्राधीक्षक डा.सिन्हा ने बताया कि परीक्षार्थियों को अपने साथ हॉल टिकट के अतिरिक्त अपना इग्नू विद्यार्थी कार्ड (परिचय पत्र) रखना अनिवार्य होता है । हॉल टिकट पर दिये गये निर्देश के आलोक में परीक्षा अवधि में परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल फोन लाना सर्वथा वर्जित है। मंगलवार को प्रथम पाली में स्नातक कला-विज्ञान-वाणिज्य एवं स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र के 15 परीक्षार्थियों की परीक्षा होगी एवं द्वितीय पाली में स्नातक कला-विज्ञान के अतिरिक्त एवं स्नातकोत्तर वाणिज्य, राजनीतिशास्त्र, समाज कार्य एवं अन्य विषयों के 126 परीक्षार्थियों की परीक्षा होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।