ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाअनिश्चितकालीन हड़ताल: शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस

अनिश्चितकालीन हड़ताल: शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस

अनिश्चितकालीन हड़ताल: शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस

अनिश्चितकालीन हड़ताल: शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाSun, 16 Feb 2020 01:14 AM
ऐप पर पढ़ें

पूर्णिया पूर्व प्रखंड अंतर्गत नगर एवं प्रखंड इकाई के शिक्षकों द्वारा बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति बिहार प्रदेश के आह्वान पर नगर संयोजक राजीव रंजन भारती एवं प्रखंड अध्यक्ष सरोज कुमार भगत वे नेतृत्व में आगामी 17 फरवरी से होने वाले राज्यव्यापी अनिश्चित कालीन हड़ताल को सफल बनाने के लिउ मशाल जुलूस निकला गया। हड़ताल को पूर्णतः सफल बनाने के लिए प्रखंड एवं नगर के सैकड़ों शिक्षकों ने मशाल जुलूस में भाग लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मशाल जुलूस में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद राज्य उपाध्यक्ष सह समन्वय समिति के सदस्य अनवार करीम एवं वरीय जिला उपाध्यक्ष गणेश यादव ने कहा कि सरकार हमलोगों की सेवा शर्त, राज्य कर्मी का दर्जा, समान काम समान वेतन सहित अन्य मांगे जब तक पूरा नहीं होगा तब तक हड़ताल जारी रहेगा। इस अवधि में राज्य के सभी शिक्षक वीक्षण कार्य, बीएलओ कार्य, मूल्यांकन कार्य, जनगणना कार्य से मुक्त रहेंगे। मौके पर कार्यालय सचिव सुमित सौरभ, जिला मीडिया प्रभारी दीपक सिंह भदौरिया, अनुमंडल सचिव रमन कुमार, प्रखंड सचिव गुरुगोबिंद सिंह, अंगद यादव, अमन कुमार, अवनीश कुमार, संजीव वर्मा, अवनीश कुमार आदि सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें