ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियादो दिवसीय नाट्य महोत्सव का उदघाटन आज

दो दिवसीय नाट्य महोत्सव का उदघाटन आज

दो दिवसीय नाट्य महोत्सव का उदघाटन आज

दो दिवसीय नाट्य महोत्सव का उदघाटन आज
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाTue, 17 Sep 2019 01:25 AM
ऐप पर पढ़ें

सेवा सदन धमदाहा द्वारा दो दिवसीय नाट्य महोत्सव का आयोजन आज से किया जा रहा है। दो दिवसीय चलने वाले इस नाट्य महोत्सव 17 से लेकर 18 सितम्बर तक चलने वाले इस नाट्य महोत्सव में नाटको को मंचन किया जाना है। इस दो दिवसीय नाट्य महोत्सव में कलाभवन नाट्य विभाग पूर्णिया बिहार द्वारा महोत्सव के उद्घाटन दिन पूर्णिया के वरिष्ठ रंगकर्मी एवं बिहार कला पुरस्कार भिखारी ठाकुर अवार्ड पुरस्कृत विश्वजीत कुमार सिंह द्वारा लिखित नाटक एवं अंजनी श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित नाटक पागल थाना नाटक की प्रस्तुति कलाभवन नाट्य विभाग पूर्णिया बिहार की ओर से धमदाहा के मिल्की रंगपुरा में होगी l पागल थाना नाटक चार पागलों पर केंद्रित है l वास्तव में पागल नहीं है, बल्कि समाज द्वारा प्रताड़ित है l किसी न किसी कारण बस इन चार युवकों को पागल बना दिए जाते हैं lमगर समाज की बुराइयों एवं कुसंगतियों से लड़ने का जुनून होता है l नाटक को मनोरंजक बनाने के लिए लेखक ने इसमें हास्य पुट् डाला है और नाटक के निर्देशक अंजनी श्रीवास्तव ने पागल था ना नाटक में नए-नए प्रयोग से नाटक को बेहतर ढंग से सजाया गया है l इस नाटक को पूर्व में पंचकोशी नाट्य महोत्सव में नाटक की सफल प्रस्तुति के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता ,सर्वेश्रेष्ठ निर्देशन तथा सर्वश्रेष्ठ हास्य कलाकार का पुरस्कार भी प्राप्त हो चुका है एवं राज्य युवा उत्सव में इस नाटक को तीसरा स्थान भी प्राप्त हुआ lकलाभवन नाट्य विभाग के कलाकार इसकी सफल प्रस्तुति के लिए पूर्वाभ्यास मैं लगे हुए हैंl धमदाहा में आयोजित नाट्य महोत्सव मैं यह प्रस्तुति पागल थाना नाटक की होगी नाट्य महोत्सव को सफल बनाने के लिए शकुंतला सेवा सदन धमदाहा पूर्णिया के अवधेश गुप्ता ,हेमंत कुमार,धनंजय कुमार,दिनेश कुमार आदि कलाकार लगे हुए हैं नाट्य महोत्सव का उद्घाटन धमदाहा क्षेत्र के माननीय विधायिका श्रीमती लेसी सिंह एवं गणमान्य अतिथियों द्वारा किया जाना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें