Inauguration of Annual Arunodaya Magazine at Saraswati Vidya Mandir School वार्षिक अरुणोदय पत्रिका का लोकार्पण समारोह आयोजित, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsInauguration of Annual Arunodaya Magazine at Saraswati Vidya Mandir School

वार्षिक अरुणोदय पत्रिका का लोकार्पण समारोह आयोजित

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बुधवार को सरस्वती विद्यामंदिर प्लस टू विद्यालय बाघमारा में वार्षिक अरुणोदय पत्रिक

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 26 Dec 2024 01:15 AM
share Share
Follow Us on
वार्षिक अरुणोदय पत्रिका का लोकार्पण समारोह आयोजित

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बुधवार को सरस्वती विद्यामंदिर प्लस टू विद्यालय बाघमारा में वार्षिक अरुणोदय पत्रिका का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित संजय कुमार सिंह तथा नेशनल स्कूल आफ ड्रामा एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित मिथिलेश राय के द्वारा दीपप्रज्जवलन से हुआ। कार्यक्रम में पूर्णिया संकुल के चार विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों के साथ विद्यालय के सचिव अजय कुमार सिंह व शिशु बालिका विद्या मंदिर के सचिव वीरेंद्र कुमार मेहता और गुलाबबाग विद्यालय के सह सचिव अमित ने शिरकत की। मुख्य अतिथि संजय कुमार सिंह व मिथिलेश राय के द्वारा अरुणोदय वार्षिक पत्रिका का लोकार्पण किया गया। मुख्य अतिथि संजय कुमार सिंह ने उपस्थित सभी शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने पूर्वजों और श्रेष्ठ जनों को हमेशा याद रखना चाहिए क्योंकि वे हमारी संस्कृति को संस्कार से जोड़ने का काम करते हैं। उन्होंने विद्यालय में बच्चों के कौशल विकास पर जोर देने की बात कही। मिथिलेश राय ने कहा कि पुरस्कार व सम्मान कर्म से ही मिलते हैं। विद्यालय के सचिव अजय कुमार सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई । सम्पूर्ण कार्यक्रम विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।