ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियास्वास्थ्य सेवाओं में लायें सुधार: सांसद

स्वास्थ्य सेवाओं में लायें सुधार: सांसद

पूर्णिया सांसद संतोष कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में सीएस को कहा कि स्वास्थ्य सेवा को बेहतर करने की दिशा में लागातार...

स्वास्थ्य सेवाओं में लायें सुधार: सांसद
Center,BhagalpurFri, 02 Jun 2017 12:38 AM
ऐप पर पढ़ें

पूर्णिया सांसद संतोष कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में सीएस को कहा कि स्वास्थ्य सेवा को बेहतर करने की दिशा में लागातार प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सुधार लाने की दिशा में काम करें। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में पीएचसी स्तर पर व्याप्त समस्याओं का मामला संज्ञान में लाया गया। सिविल सर्जन को प्रत्येक रेफरल अस्पताल एवं पीएचसी में जाकर स्थानीय विधायक एवं अन्य जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर स्थानीय अस्पताल में व्याप्त समस्याओं के निदान के लिए समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। सभी अस्पतालों में उपलब्ध दवाओं की सूची का प्रदर्शन करने को कहा गया। दिव्यांगों का पंचायतवार सर्वे कराकर सूची तैयार करने को कहा गया। सूची के अनुसार वंचित दिव्यांगों की जांच कर नि:शक्तता प्रमाण पत्रसांसद ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि अस्पतालों में भर्ती मरीजों को भोजन ढ़ककर कर (पैककर) उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। विद्युत विभाग की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि विगत दिन आयी आंधी तूफान में जिला में लगभग तीन सौ बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हुए थे। इनमें से बहुत सारे नए पोल भी थे जो हाल में ही बजाज एजेन्सी द्वारा लगाया गया था। सदस्यों द्वारा पोल की गुणवत्ता पर सवाल उठाया गया। डीएम द्वारा जांच के लिए टीम गठित किया गया। टीम में विद्युत अधीक्षण अभियंता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं ग्रामीण कार्य विभाग धमदाहा के कार्यपालक अभियंता को जांच दायित्व दिया गया। बिजली के बिल में सुधार के लिए प्रत्येक विद्युत अनुमंडल कार्यालय में स्थाई रूप से काउन्टर स्थापित करने का निर्देश दिया गया। बजाज एजेन्सी द्वारा कसबा, बनमनखी एवं जलालगढ़ प्रखंड में बीपीएल परिवारों को लगभग शत-प्रतिशत विद्युत कनेक्सन दिया जा चुका है। इसके सत्यापण के लिए सर्वे भी कराया जा रहा है। सभी सदस्यों को भी छूटे हुए बीपीएल परिवारों के संदर्भ में जानकारी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया। सभी मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों मे शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत निर्धारित संख्या में बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। उन्हें सभी निजी कोचिंग संस्थानों के निबंधन के लिए कार्रवाई करने को कहा गया। शौचालय निर्माण की समीक्षा के क्रम में नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि नगर निगम क्षेत्र में 4,194 व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 1,831 शौचालय पूर्ण किया गया है। वार्ड संख्या 13 एवं 22 खुले में शौच से मुक्त हो चुका है। इस बैठक में विधायक बायसी अब्दुस सुभान , विधायक कसबा अफाक आलम , विधायक रूपौली बीमा भारती, विधायक पूर्णिया विजय खेमका, जिला परिषद् अध्यक्ष क्रांति देवी,नगर निगम महापौर विभा कुमारी, उप विकास आयुक्त रामशंकर , सभी एसडीओ थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें