ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियादस्तावेज से फिंगर प्रिंट लेने के बाद रबर का फिंगर बनाकर पैसे की अवैध निकासी

दस्तावेज से फिंगर प्रिंट लेने के बाद रबर का फिंगर बनाकर पैसे की अवैध निकासी

-अमौर थाना क्षेत्र में साईबर क्राइम के मामले का उद्भेदन अमौर-बैसा, एक संवाददाता। पूर्णिया पुलिस कप्तान आमिर जावेद के दिशा-निर्देश पर बायसी डीएसपी...

दस्तावेज से फिंगर प्रिंट लेने के बाद रबर का फिंगर बनाकर पैसे की अवैध निकासी
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाSat, 25 Mar 2023 12:42 AM
ऐप पर पढ़ें

अमौर-बैसा, एक संवाददाता।

पूर्णिया पुलिस कप्तान आमिर जावेद के दिशा-निर्देश पर बायसी डीएसपी आदित्य कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अमौर थाना क्षेत्र में साइबर क्राइम के एक मामले का उद्भेदन किया है। इसको लेकर बायसी बायसी डीएसपी ने अमौर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी दी है। डीएसपी ने बताया कि अमौर पुलिस को सूचना मिली थी कि छपरैली में कुछ अपराध कर्मी साईबर अपराध की योजना बना रहे हैं। उक्त सूचना पर एक टीम का गठन किया गया जिसमें सदस्य के रूप में परिक्ष्यमान पुलिस पदाधिकारी चन्द्रभूषण अमौर थानाध्यक्ष राजीव कुमार आज़ाद अन्य पुलिस कर्मियों में शिणुपात कुमार, कमल कुमार, संजीत कुमार एवं सशस्त्र बल टीम के द्वारा वाहन चेकिंग के क्रम में गुरुवार शाम दरिपुर चौक पर एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रोककर पूछताछ की गयी। बाइक पर सवार व्यक्ति अमित कुमार ने बताया गया कि अपने संगठित गिरोह के साथ मिलकर साईबर अपराध करते हैं। उसने बताया कि अपने गिरोह के साथ मिलकर ऑनलाईन केवाला और आधार कार्ड डाउनलोड करते कर उससे फिंगर प्रिंट प्राप्त करते हैं तथा उसका रबर का फिंगर बनाकर पैसे की अवैध निकासी करते हैं। पूछताछ के क्रम में उसके निशानदेही पर कुछ ठिकानों पर छापेमारी की गयी जहां एक अन्य गिरोह के सक्रिय सदस्य पिंकू कुमार को गिरफ्तार किया गया। वहीं उसके पास से दो सिल्वर रंग का मोबाइल, मोटरसाइकिल, फिंगर प्रिंट 42 पीस, काले रंग का लेपटॉप, एक सिल्वर रंग का लैपटॉप, काले रंग का डेल कंपनी का लैपटॉप, फिंगर प्रिंट स्केनर, 32 लास्टिक बोतल में तरल पदार्थ आदि बरामद किया गया। इस मामले को लेकर अमौर थाना कांड संख्या 105/23 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें